बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दिल्ली एम्स में भर्ती हुए RLSP अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, डॉक्टरों ने शुरू किया इलाज - उपेंद्र कुशवाहा का इलाज

केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा 6 दिनों तक अनशन पर रहे. बावजूद इसके, बिहार सरकार ने कुशवाहा की मांगें नहीं मानी.

new delhi
कुशवाहा

By

Published : Dec 5, 2019, 9:10 PM IST

नई दिल्ली/पटना:पूर्व मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा अपने इलाज के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे एम्स पहुंचे. औरंगाबाद और नवादा जिले में केंद्रीय विद्यालय को लेकर नीतीश सरकार की ओर से एनओसी नहीं दिए जाने की वजह वो 6 दिनों तक भूख हड़ताल पर बैठे थे.

कुशवाहा का इलाज शुरू
एम्स के डॉक्टर ने उपेंद्र कुशवाहा को भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया है. डॉक्टर के अनुसार कुशवाहा को पूरी देख-रेख में रखा गया है. अगले 2-3 दिन में पूरे शरीर की जांच करके ही कुछ बताया जा सकता है. फिलहाल, कुशवाहा को शारीरिक कमजोरी ज्यादा है.

एम्स में चल रहा कुशवाहा का इलाज

केंद्रीय विद्यालय को लेकर किया था अनशन
केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा 6 दिनों तक अनशन पर रहे. बावजूद इसके, बिहार सरकार ने कुशवाहा की मांगें नहीं मानी. वहीं, महागठबंधन के तमाम बड़े नेताओं ने उपेंद्र कुशवाहा का समझा-बुझाकर अनशन तुड़वा दिया और बड़े आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details