पटना: जंक्शन पर कुछ दिनों पूर्व लाखों की लागत से एसी वेटिंग हॉल बना है. पूरे ईस्ट सेंट्रल रेलवे में मात्र पटना ही एकमात्र ऐसा जंक्शन है जहां इस तरह के एसी वेटिंग हॉल की व्यवस्था है. एसी वेटिंग हॉल में जनरल टिकट और प्लेटफार्म टिकट लेने वाले भी बैठ सकते हैं. एसी वेटिंग हॉल की क्षमता ढाई सौ से ज्यादा है. लेकिन पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ प्लेटफॉर्म और पोर्टिको पर ही नजर आ रही है. यह वेटिंग हॉल लगभग खाली ही रह रहा है.
यात्रियों को नहीं है सुविधा की जानकारी
ईटीवी की टीम ने जब इन यात्रियों से नए एसी वेटिंग हॉल के बारे में जानकारी चाही तब यात्रियों ने कहा कि उन्हें इस प्रकार के किसी ऐसी वेटिंग हॉल की जानकारी नहीं है. कई यात्री आश्चर्यचकित तक हुए कि ऐसी सुविधा सच में यहां मिलती है!
ताम-झाम से हुआ था हॉल का उद्घाटन
पटना जंक्शन पर बड़े ताम-झाम से इस नए एसी वेटिंग हॉल का उद्घाटन किया गया था. डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने इसकी शुरुआत की. लेकिन, उसके बाद से जंक्शन परिसर में कहीं भी कोई लिखित संकेत या वेटिंग हॉल की ओर जाने वाले रास्ते का साइन बोर्ड तक नहीं है. इस कारण भी यात्रियों को इस वेटिंग हॉल की जानकारी नहीं मिल पाती है.
निलेश कुमार, स्टेशन निदेशक स्टेशन निदेशक की सफाई
इस मसले पर स्टेशन निदेशक निलेश कुमार बताते हैं कि स्टेशन प्रबंधन की ओर से हर घंटे समय-समय पर अनाउंसमेंट कराया जाता है. यात्रियों से अपील की जाती है कि वे पोर्टिको और प्लेटफार्म पर अनावश्यक भीड़ जमा ना करें और इस नए एसी वेटिंग हॉल का लाभ उठाएं. उन्होंने बताया कि उनके निर्देश पर आरपीएफ भी समय-समय पर यात्रियों को इस हॉल तक पहुंचाते हैं और उन्हें इसकी सभी सुविधाओं की जानकारी देते हैं.