बिहार

bihar

ETV Bharat / city

शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, कई जिलों के DEO और अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला (Transferred on A Large Scale in Bihar Education Department) किया गया है. माध्यमिक शिक्षा के उपनदिशेक के पद पर पदस्थापित चंद्रशेखर प्रसाद वर्मा को क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक पूर्णिया बनाया गया है. वहीं नसीम अहमद बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अतिरिक्त प्रभारी पदाधिकारी होंगे. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार शिक्षा विभाग
बिहार शिक्षा विभाग

By

Published : Jun 30, 2022, 11:10 PM IST

पटना: बिहार में शिक्षा विभाग ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला किया है. इसके तहत कई जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी (District Education Officer) बदल दिए गए हैं. इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है. शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विशेष निदेशक माध्यमिक शिक्षा (संप्रति बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड पटना में प्रतिनियुक्त) के पद पर पदस्थापित विजय कुमार झा को अगले आदेश तक अपने ही वेतनमान में संयुक्त निदेशक प्रशासन राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है.

ये भी पढ़ें-वित्तीय वर्ष 2022- 23 का प्रथम अनुपूरक बजट विधानसभा से पास, विपक्ष ने चर्चा में नहीं लिया भाग

चंद्रशेखर प्रसाद वर्मा को क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक बने :वहीं माध्यमिक शिक्षा के उपनदिशेक के पद पर पदस्थापित चंद्रशेखर प्रसाद वर्मा को क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक पूर्णिया बनाया गया है. इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा की उपनिदेशक पूनम कुमारी को क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक मगध प्रमंडल गया, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना में पदस्थापित सचिंद्र कुमार को विशेष निदेशक माध्यमिक शिक्षा, जिला शिक्षा पदाधिकारी दरभंगा विभा कुमारी को उप निदेशक उच्च शिक्षा, जिला शिक्षा पदाधिकारी मुंगेर दिनेश कुमार चौधरी को जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी, जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी नसीम अहमद को संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा बनाया गया है.

भारी पैमाने पर हुआ तब्दला : नसीम अहमद बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अतिरिक्त प्रभारी पदाधिकारी होंगे. इसके अलावा उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा कौशल किशोर को जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहरसा जयशंकर प्रसाद ठाकुर को जिला शिक्षा पदाधिकारी मधेपुरा, उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा रणविजय कुमार सिंह को अवकाश रक्षित पदाधिकारी मुख्यालय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मधुबनी मोहम्मद नजीबुल्लाह को जिला शिक्षा पदाधिकारी सहरसा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भोजपुर आरा अनिल कुमार द्विवेदी को जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, अवकाश रक्षित पदाधिकारी मुख्यालय ओमप्रकाश सिंह को जिला शिक्षा पदाधिकारी शेखपुरा, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद में पदस्थापित अश्वनी कुमार को जिला शिक्षा पदाधिकारी मुंगेर बनाया गया है.

DEO को हुआ ट्रांसफर : जिला शिक्षा पदाधिकारी वैशाली समर बहादुर सिंह को जिला शिक्षा पदाधिकारी दरभंगा, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर दिलीप कुमार सिंह को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सारण छपरा, जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा संजय कुमार चौधरी को उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह को जिला शिक्षा पदाधिकारी मुजफ्फरपुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी मधेपुरा वीरेंद्र नारायण को जिला शिक्षा पदाधिकारी वैशाली तथा उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा शैलेंद्र कुमार को बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड पटना में पदस्थापित करते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना में प्रतिनियुक्त किया गया है.

नवादा का वीरेंद्र कुमार को DEO बनाया गया : इसी प्रकार अवकाश रक्षित पदधिकारी मुख्यालय अमर भूषण को उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुस सलाम अंसारी को उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा, जिला शिक्षा पदाधिकारी शेखपुरा रंजीत पासवान को बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड में पदस्थापित किया गया. इसी प्रकार जिला शिक्षा पदाधिकारी अरवल यदुवंश राम को बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग में उप सचिव, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बेगूसराय नीरज कुमार को उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बांका पवन कुमार, को जिला शिक्षा पदाधिकारी बांका, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लखीसराय शिवचंद्र बैठा को जिला शिक्षा पदाधिकारी अरवल तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जहानाबाद वीरेंद्र कुमार को जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-बिहार के गुरुजी टैब से होंगे अपडेट, बीआरसी भी आधुनिक उपकरणों से होंगे लैस

ये भी पढ़ें-शिक्षकों की WhatsApp पर लगेगी हाजरी, DEO की पहल, हाजिरी की फोटो करनी होगी अपलोड

ये भी पढ़ें-VIDEO : सुपौल में स्कूल जांच करने गए शिक्षा विभाग के डीपीओ के साथ युवती ने की बदसलूकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details