पटना: बिहार में शिक्षा विभाग ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला किया है. इसके तहत कई जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी (District Education Officer) बदल दिए गए हैं. इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है. शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विशेष निदेशक माध्यमिक शिक्षा (संप्रति बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड पटना में प्रतिनियुक्त) के पद पर पदस्थापित विजय कुमार झा को अगले आदेश तक अपने ही वेतनमान में संयुक्त निदेशक प्रशासन राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है.
ये भी पढ़ें-वित्तीय वर्ष 2022- 23 का प्रथम अनुपूरक बजट विधानसभा से पास, विपक्ष ने चर्चा में नहीं लिया भाग
चंद्रशेखर प्रसाद वर्मा को क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक बने :वहीं माध्यमिक शिक्षा के उपनदिशेक के पद पर पदस्थापित चंद्रशेखर प्रसाद वर्मा को क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक पूर्णिया बनाया गया है. इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा की उपनिदेशक पूनम कुमारी को क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक मगध प्रमंडल गया, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना में पदस्थापित सचिंद्र कुमार को विशेष निदेशक माध्यमिक शिक्षा, जिला शिक्षा पदाधिकारी दरभंगा विभा कुमारी को उप निदेशक उच्च शिक्षा, जिला शिक्षा पदाधिकारी मुंगेर दिनेश कुमार चौधरी को जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी, जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी नसीम अहमद को संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा बनाया गया है.
भारी पैमाने पर हुआ तब्दला : नसीम अहमद बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अतिरिक्त प्रभारी पदाधिकारी होंगे. इसके अलावा उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा कौशल किशोर को जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहरसा जयशंकर प्रसाद ठाकुर को जिला शिक्षा पदाधिकारी मधेपुरा, उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा रणविजय कुमार सिंह को अवकाश रक्षित पदाधिकारी मुख्यालय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मधुबनी मोहम्मद नजीबुल्लाह को जिला शिक्षा पदाधिकारी सहरसा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भोजपुर आरा अनिल कुमार द्विवेदी को जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, अवकाश रक्षित पदाधिकारी मुख्यालय ओमप्रकाश सिंह को जिला शिक्षा पदाधिकारी शेखपुरा, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद में पदस्थापित अश्वनी कुमार को जिला शिक्षा पदाधिकारी मुंगेर बनाया गया है.