पटना:बिहार सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. साथ ही कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार (Additional charge to many officers) दिया है. उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पोंडरीक को निवेश आयुक्त मुंबई एवं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार फाउंडेशन पटना का प्रभार दिया गया है. रविशंकर श्रीवास्तव को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित कर दिया गया है. निखिल धनराज ने निप्पणिकर उप विकास आयुक्त लखीसराय को नगर आयुक्त मुंगेर के पद पर तबादला किया गया है.
ये भी पढ़ें-फिल्में हिट कराने के लिए बिहार को किया जा रहा बदनाम, ना बिगाड़े सूबे की छवि : शाहनवाज
IAS अधिकारियों का तबादला: धर्मेंद्र सिंह सचिव वित्त विभाग का तबादला प्रबंध निदेशक बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के पद पर किया गया है. प्रबंध निदेशक बिहार राज्य आवास बोर्ड का भी अतिरिक्त प्रभार इनके पास ही रहेगा. वहीं, केशवेंद्र कुमार विशेष सचिव पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग को अपर कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के पद पर स्थानांतरित किया गया है.