बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में कोल्ड स्ट्राइक, कोहरे ने लगाया ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक

कई ट्रेन कोहरे के कारण लेट से चल रही हैं, जिस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पटना जंक्शन पर ट्रेनों की देरी के कारण स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

train
train

By

Published : Jan 27, 2020, 11:10 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के करीब सभी क्षेत्रों में गुरुवार को कड़ाके की ठंड का असर बना रहा. इसी बीच कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी हुई है और दिल्ली से आने वाली कई ट्रेनें यहां देर से पहुंची.

दिल्ली जा रही 17 ट्रेनें लेट
इस बीच, दिल्ली जा रहीं 17 ट्रेनें आज भी 1 से 6 घंटे तक लेट बताई जा रही हैं. सबसे विलंब से चलने वाली ट्रेनों में उदयपुर-दिल्ली जंक्शन चेतक एक्सप्रेस है, जो 6 घंटे की देरी से दिल्ली जा रही है, जबकि प्रतापगढ़ दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है.

बिहार की कई ट्रेनें लेट
अन्य ट्रेनों में गाजीपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 3 घंटे, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट, दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति 2 घंटे, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 2 घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ 2 घंटे 45 मिनट, अंबेडकर नगर-कटरा मालवा एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट, रक्सौल आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस 3 घंटे लेट हैं.

वहीं, राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट, फैजाबाद-दिल्ली फैजाबाद एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, जम्मू तवी अजमेर एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट और जम्मू तवी-दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं.

यह भी पढ़ें-एयर इंडिया के सौ फीसद विनिवेश को सरकार की सैद्धांतिक मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details