बिहार

bihar

ETV Bharat / city

OMG! सड़क जाम में घंटों फंसी रही ट्रेन, रेल संचालन पर भी असर - The trains running on the tracks of Bihar get stuck in the jam

बिहार के ज्यादातर शहरों में सड़कों पर जाम आम बात है. इस कारण रोड पर चलने वाले वाहन जाम में फंसते हैं. लेकिन सड़क पर लगने वाले जाम में ट्रेन भी फंस गई. पढ़ें पूरी खबर.

stuck on the track
stuck on the track

By

Published : Nov 13, 2021, 11:29 AM IST

पटनाःबिहार के ज्यादातर शहरों में सड़कों पर जाम आम बात है. इस कारण रोड पर चलने वाले वाहन जाम में रोजाना फंसते रहते हैं. लेकिन सड़क पर लगने वाले जाम की चपेट में आने से बिहार में ट्रैक पर चलने वाली ट्रेन घंटों फंसी (Train running on track in Bihar got stuck for hours) रही. यह मामला है पटना के मसौढ़ी का है. घटना शुक्रवार की है.

इन्हें भी पढ़ें- दो दशक से बदहाल NH80: खेत की तरह नजर आ रही सड़क, मिर्जाचौकी तक गड्ढे ही गड्ढे

मिली जानकारी के अनुसार पटना गया एनएच 83 एवं लिंक पथ के अलावा रेलवे गुमटी चौराहा के पास में शुक्रवार को घंटो जाम लगा रहा. जाम के कारण घंटो यातायात पूर्णतः बाधित हो गया. वहीं जाम के कारण रेलवे गुमटी के दोनों ओर वाहनों का काफिला लग गया. इसी बीच गया पटना डाउन सवारी गाड़ी (03276) का समय हो गया था. ट्रेन ट्रैक पर आकर होम सिग्नल के पास फंसी रही.

इन्हें भी पढ़ें-यहां है खतरनाक सियारों का आतंक, शाम होते ही घरों में कैद हो जाते हैं लोग

इसी बीच रेलवे गुमटी पर सायरण बजने के बाद वाहन चालकों में अफरा-तफरी मज गई, लेकिन ट्रैक खाली होने में काफी समय लग गया. सूचना के बाद आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस की टीम ने किसी तरह ट्रैक से जाम हटाया. इसके बाद पैसेंजर ट्रेन स्टेशन पहुंची.

मिली जानकारी के अनुसार जाम करीबन दो किलाेमीटर से ज्यादा मसौढ़ी में लगी रही. इस कारण पूर इलाका करीबन 3 घंटे जाम के झाम में फंसा रहा. गाड़ियां जाम में रेंगते रहे. वहीं वाहन चालक पसीने से तरबतर होते दिखे.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details