पटनाःबिहार के ज्यादातर शहरों में सड़कों पर जाम आम बात है. इस कारण रोड पर चलने वाले वाहन जाम में रोजाना फंसते रहते हैं. लेकिन सड़क पर लगने वाले जाम की चपेट में आने से बिहार में ट्रैक पर चलने वाली ट्रेन घंटों फंसी (Train running on track in Bihar got stuck for hours) रही. यह मामला है पटना के मसौढ़ी का है. घटना शुक्रवार की है.
इन्हें भी पढ़ें- दो दशक से बदहाल NH80: खेत की तरह नजर आ रही सड़क, मिर्जाचौकी तक गड्ढे ही गड्ढे
मिली जानकारी के अनुसार पटना गया एनएच 83 एवं लिंक पथ के अलावा रेलवे गुमटी चौराहा के पास में शुक्रवार को घंटो जाम लगा रहा. जाम के कारण घंटो यातायात पूर्णतः बाधित हो गया. वहीं जाम के कारण रेलवे गुमटी के दोनों ओर वाहनों का काफिला लग गया. इसी बीच गया पटना डाउन सवारी गाड़ी (03276) का समय हो गया था. ट्रेन ट्रैक पर आकर होम सिग्नल के पास फंसी रही.