पटनाःबिहार सहित देश भर में अग्निपथ योजना पर जमकर बवाल (Agnipath scheme protest) हुआ था. प्रशासनिक सख्ती के बाद योजना को लेकर बवाल थम चुका है, वहीं उपद्रवियों की करतूतों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि अग्निपथ के विरोध के आर में उपद्रवियों ने ट्रेन की बोगियों में आग (Train Brunt During Agneepath Protest ) लगा रहे हैं. अलग-अलग कोचों में अलग-अलग लोग मासिच और गत्ते के सहारे आग लगा रहे हैं. वे आराम से बैठकर आग फूंक रहे हैं और खुद का वीडियो भी बनवा रहे हैं. ये वीडियो बिहार में तेजी से वायरल हो रहा है.
पढ़ें-लखीसराय में विक्रमशिला और जनसेवा एक्सप्रेस में उपद्रवियों ने लगायी आग, घंटों देरी से पहुंची पुलिस
पुलिस ने लिया एक्शन : कहा जा रहा है कि यह वीडियो हैदराबाद का है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा है कि आग लगाने वाला जो शख्स दिख रहा है उसका नाम पृथ्वीराज है, जिसने एक अन्य युवक के साथ मिलकर ट्रेन की सीटों पर आग लगाई. इसके अलावा पुलिस ने एक और वीडियो भी जब्त किया है, जिसमें पृथ्वीराज और अन्य लोगों को ट्रेन की बोगियों के दरवाजे और खिड़कियों को नुकसान पहुंचाते हुए और लाठी से शीशे तोड़ते हुए देखा गया. वहीं, अदालत में पेश की गई पुलिस की रिमांड रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने रेलवे स्टेशन पर हमले की बात कबूल की है.
विक्रमशिला एक्सप्रेस में आग:आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में 17 जून को लखीसराय जिले में जमकर बवाल हुआ था. विभिन्न इलाके से आए तकरीबन तीन दर्जन से अधिक छात्र बालिका विद्यापीठ से प्रर्दशन करते हुए लखीसराय रेलवे स्टेशन पहुंचे. उसके बाद जैसे ही प्लेटफार्म संख्या तीन पर दिल्ली से चलकर विक्रमशिला एक्सप्रेस पहुंची तो उग्र भीड़ ने उसमें आग लगा दी.