पटना:बिहार में विशेष राज्य के दर्जे पर एनडीए में ही घमासान ( Bihar Politics on Special Status ) मचा है. पहले उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने विशेष राज्य के दर्जे पर कहा था कि जरूरत नहीं है. उसके बाद मंत्री जीवेश मिश्रा सहित एक के बाद एक बीजेपी के कई मंत्रियों ने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे की जरूरत नहीं है और आज पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ( Tourism Minister Narayan Prasad ) ने भी कहा है कि विशेष राज्य की जरूरत नहीं है विशेष मदद तो केंद्र से मिल ही रहा है.
विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर बिहार की सियासत गरमाई हुई है. मुख्यमंत्री लगातार बोल रहे हैं कि बिहार के विकास के लिए विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. बिहार पिछड़ा है तो इसे आगे बढ़ाने की जरूरत है लेकिन बीजेपी के तरफ से इसमें साथ नहीं मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर JDU और BJP में तकरार, लगातार किया जा रहा वार-पलटवार
बीजेपी के उपमुख्यमंत्री से लेकर कई मंत्रियों ने एक तरफ से विशेष राज्य के दर्जे का विरोध किया है और आज पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने भी खुलकर कह दिया कि बिहार में विकास हो रहा है और केंद्र से मदद भी मिल रही है, इसलिए विशेष राज्य के दर्जे की अभी जरूरत नहीं है. विशेष राज्य का दर्जा देने में कई तरह की कठिनाई है ऐसे मुख्यमंत्री ने कहा है तो केंद्र सरकार इस पर विचार करेगी.
वहीं, जब से नीति आयोग की रिपोर्ट आई है तब से जदयू विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर मुखर है. मुख्यमंत्री से लेकर जदयू के कई नेता लगातार बोल रहे हैं कि विशेष राज्य का दर्जा बिहार के विकास के लिए जरूरी है.