पटना: बिहार में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की वजह से सबसे ज्यादा मार टूरिज्म इंडस्ट्री (Tourism Industry) ने झेला है. एक बार फिर कोविड-19 के मामले कम होने के बाद पर्यटन विभाग बेहतर सीजन की उम्मीद में है. तमाम पर्यटन स्थल खुलने के बाद बिहार में पर्यटन स्थलों की रौनक भी बढ़ रही है. हालांकि महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों तक आसानी से पहुंचना अब भी पर्यटकों के लिए आसान नहीं है. लेकिन सरकार का दावा है कि पर्यटक सुविधाएं लगातार बढ़ाई जा रही हैं. पर्यटन स्थलों तक पहुंचने के लिए भी सरकार परिवहन व्यवस्था बेहतर करने का प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें- बिहार में बर्ड टूरिज्म की है अपार संभावनाएं, सिर्फ इन बातों पर ध्यान देने की है जरूरत
कोविड-19 की वजह से लंबे समय से पर्यटन स्थल बंद थे. अब तमाम पर्यटन स्थल खुल चुके हैं. सरकार भी इस बार पर्यटन से अच्छे राजस्व की उम्मीद लगा रही है. बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि चाहे चंपारण हो, राजगीर और बांका या अन्य जगह. हर जगह सरकार पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने में लगी है.
'राजगीर में नेचर सफारी की शुरुआत हो चुकी है. वहां जू सफारी भी इसी साल शुरू होने वाली है. राजगीर में नया रोपवे लगाया गया है. पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने बताया कि बांका में रोपवे की शुरुआत हो चुकी है. बांका की झील में हमने दो मोटर बोट दिए हैं. इसके अलावा उस जगह को और विकसित किया जा रहा है, ताकि पर्यटक मंदार पर्वत घूमने के साथ-साथ यहां प्राकृतिक सौंदर्य का भी भरपूर आनंद ले सकें. इसके अलावा चंपारण के प्रमुख पर्यटन स्थल वीटीआर में पर्यटन सीजन की शुरुआत के साथ ही कई सुविधाएं शुरू हो रही हैं.'-नारायण प्रसाद, पर्यटन मंत्री