बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की जांच जारी..पढ़ें अबतक की 10 बड़ी खबरें

पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर किए गए लाठीचार्ज को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए था. मामले को लेकर जांच कमेटी बन गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें..

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR

By

Published : Aug 22, 2022, 9:08 PM IST

1.बोले तेजस्वी.. पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की जांच जारी.. दोषी पाए गए ADM तो मिलेगी सजा
पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर किए गए लाठीचार्ज को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए था. मामले को लेकर जांच कमेटी बन गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें..

2.सावधान रहें.. गंगा में मगरमच्छों ने डेरा डाल रखा है.. देखें VIDEO
सारण में मगरमच्छ का खौफ देखा जा रहा है. लोग गंगा में नहाने से बच रहे हैं. यहां तक कि मछुआरे भी जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं. लोग प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...
3.बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष पर चाकू से हमला
बांका में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह यादव पर चाकू से हमला हुआ है. जख्मी अवस्था में उन्हें बांका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
4.बोले गिरिराज सिंह.. नीतीश कुमार PM मैटेरियल क्या.. मुख्यमंत्री मैटेरियल भी नहीं हैं..
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश आजतक सीएम मटेरियल तो बन नहीं पाए पीएम मैटेरियल क्या बनेंगे. आठ बार सीएम बने लेकिन अकेले अपने दम पर कभी भी सरकार नहीं बना सके. पढ़ें..

5.मोतिहारी हत्याकांड का सामने आया VIDEO.. हत्यारे ने पीछे से मारी थी जज के आदेशपाल को गोली
अरेराज व्यवहार न्यायालय के आदेशपाल की हत्या अपराधियों द्वारा हत्या किए जाने से संबंधित सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि बस से उतर कर कोर्ट की ओर जा रहे संजय ठाकुर को पीछे से अपराधी ने गोली मारी और भाग खड़ा हुआ.

6.पटना में नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज.. हाथ में तिरंगा लिए अभ्यर्थी का ADM ने फोड़ा सिर, देखें VIDEO
सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग को लेकर पटना में जमकर अभ्यर्थी हंगामा कर रहे हैं. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी को लॉ एंड आर्डर एडीएम केके सिंह ने लाठी से इतना पीटा की वह बेहोश हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

7.बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने किया वृक्षारोपण, गांव की सड़कों और पर नदी किनारे लगाए जाएंगे 400 पौधे
Bollywood Actor Pankaj Tripathi ने अपने गांव में हरियाली लाने के लिए सड़क और नदी किनारे करीब 4 सौ पेड़ लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि वो जब जब गांव आएंगे इसका जायजा लेते रहेंगे.

8.कैमूर पुलिस ने डीसीएम ट्रक से 26 सौ लीटर शराब बरामद, चालक गिरफ्तार
कैमूर में एंटी लिकर टास्क फोर्स और पुलिस की संयुक्त टीम ने 26 सौ लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. शराब को ट्रक में भरकर पंजाब के अंबाला से बिहार के मुजफ्फरपुर लाया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर ट्रक को जब्त कर लिया. पढ़ें पूरी खबर....

9.जदयू अध्यक्ष और सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने गांव में लगाया जनता दरबार
मुंगेर के सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय आए और रामगढ़ के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान गांव में ही जनता दरबार लगाकर उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं.

10.एक्शन में मंत्री तेज प्रताप यादव.. कुछ इस अंदाज में किया जलाशय का निरीक्षण
वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग का मंत्री पद संभालने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और विधायक तेजप्रताप काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. तेज प्रताप विभाग के अंतर्गत आने वाले अंगीभूत इकाइयों का न केवल लगातार दौरा कर रहे हैं बल्कि मौके पर वह अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details