1.लालू यादव पहुंचे पटना.. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार आए राजधानी
बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार राजद सुप्रीमो Lalu Yadav पटना पहुंचे हैं. लालू के साथ उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी साथ मौजूद हैं. लालू के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. पढ़ें पूरी खबर..
2.कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के वकील बोले.. सारे आरोप बेबुनियाद हैं
बिहार के नये कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर विपक्ष लगातार तीखा हमला कर रही है. इस बीच कानून मंत्री के वकील मधुसूदन शर्मा ने मीडिया के सामने कार्तिकेय सिंह पर लगाए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उनका कहना है कि किसी को कुछ जानकारी नहीं है. विपक्ष सिर्फ मिथ्या आरोप लगा रहा है. कार्तिकेय सिंह के खिलाफ कोई वारंट नहीं है. इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत संवाददाता नीरज त्रिपाठी ने मधुसूदन शर्मा से खास बातचीत की है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट....
3.कार्तिकेय सिंह के वारंटी होने के आरोप पर बोले लालू यादव, सुशील मोदी झूठा है
बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह मुद्दे पर लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा कि सुशील मोदी झूठ बोल रहे हैं. बता दें कि बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह पर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी के कद्दावर नेता सुशील मोदी ने कहा कि एक ऐसे शख्स को नीतीश कुमार ने मंत्री बनाया जो वारंटी है, जिसके खिलाफ अपहरण का केस है. पढ़ें
4.. बिहार में फर्जी थाना.. यहां नकली पुलिस वाले सॉल्व कर रहे थे केस
बिहार में अबतक फर्जी पुलिस वाले, फर्जी अधिकारी पकड़े जाते थे. लेकिन अब बिहार पुलिस के नाक के नीचे फर्जी थाना का भी संचालन किया जाने लगा है. इसका खुलासा होने के बाद पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं. फिलहाल असली पुलिस वाले नकली थाना और फर्जी पुलिसवालों की जांच में जुट गए हैं. पढ़ें पूरा मामला..
5.श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने पदभार संभाला.. कार्यालय को प्रणाम कर किया प्रवेश
Labor Resources Department के मंत्री सुरेंद्र राम ने आज विभाग पहुंच कर अपना कार्यभार संभाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार से श्रमिकों का हर साल पलायन होता है. इसलिए पलायन पर रोक लगाने के लिए विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. समीक्षा करेंगे उसके बाद आगे निर्णय भी लेंगे.