बिहार

bihar

ETV Bharat / city

द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बिहार में जश्न, जानें बिहार की दस बड़ी खबरें - victory in presidential election

एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की है. वहीं, विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने द्रौपदी मुर्मू को जीत की बधाई दी है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे.

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR

By

Published : Jul 21, 2022, 9:04 PM IST

1.द्रौपदी मुर्मू ने जीता राष्ट्रपति चुनाव, मिलने पहुंचे पीएम मोदी और नड्डा
एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की है. वहीं, विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने द्रौपदी मुर्मू को जीत की बधाई दी है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे.

2.राष्ट्रपति चुनाव : द्रौपदी मुर्मू की जीत पर दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने ढोल बजाकर मनाया जश्न
राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू की जीत (Draupadi Murmu victory in presidential election) के बाद से देशभर में बीजेपी के नेता जश्न मना रहे हैं. पटना में बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री आज सड़क पर उतरकर जश्न मनाया.

3. दस साल की सजा सुनाए जाने पर बिफरे अनंत सिंह, कहा- 'ये सरकार का आदमी है'
बिहार में मोकामा के पूर्व आरजेडी बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Ex MLA Anant Singh) को पटना के एमपीएमएलए कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है. MLA फ्लैट से इंसास राइफल, मैगजीन और बुलेट प्रूफ जैकेट मिला था. उनके वकील सुनील सिंह का कहना है कि 10 साल की सजा सुनाई गई है, इसमें हम अब हाईकोर्ट की ओर रुख करेंगे. उन्होंने यह भी कहा जो सामान बरामद किया गया था उसे लेकर अनंत सिंह की गिरफ्तारी उस समय नहीं हुई थी.

4.मोतिहारी : मंदिर में पुजारी की गोली मारकर हत्या
मोतिहारी (Murder In Motihari) के कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र में एक मंदिर के पुजारी सुरेश सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

5. 'BJP को बोलने की बीमारी हो गई है, मर्यादा और नियंत्रण की दिख रही कमी'- बिजेंद्र यादव
मंत्री बिजेंद्र यादव (Minister Bijendra Yadav) ने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि अगर कोई बात है तो आपस में बातचीत करनी चाहिए. बीजेपी को बोलेने की बीमारी हो गई है. बीजेपी की भी सरकार है तो किसे सुनाया जाता है?

6.बिहार में PFI जैसे संगठनों के फन कुचल दिए जाएंगे- शाहनवाज हुसैन
भाजपा की तरफ से पीएफआई को प्रतिबंधित करने की मांग उठ रही है. लेकिन बिहार सरकार की ओर से अब तक सकारात्मक पहल नहीं हुआ है. बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Bihar Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने कहा कि बीजेपी पीएफआई को लेकर सख्त (Shahnawaz Said BJP Is Strict About PFI) है. पार्टी इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी कर रही है.

7.मोकामा थाने में पदस्थापित दरोगा की मौत, सहकर्मियों के साथ-साथ लोगों में भी छाई मायूसी
पटना जिले के मोकामा से आज एक दर्दनाक घटना (A Traumatic Incident In Mokama Of Patna) सामने आई है. मोकामा थाने में तैनात दारोग की हार्ट अटैक से मौत हो गई. उनके मौते के बाद सहयोगी पुलिसकर्मियों में मायूसी है. वो इलाके में काफी लोगकप्रिय थे. वो लोग के बीच काफी पॉपुलर थे. उनकी मौत के बाद लोग काफी दुखी हैं.

8.Phulwari Sharif Module: अब बिहार ATS करेगी जांच, पटना SSP के अनुरोध पर सौंपा केस
फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल की जांच अब बिहार ATS को सौंपी गई है. पुलिस मुख्यालय ने पटना एसएसपी के अनुरोध को स्वीकार कर जांच का जिम्मा एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड को सौंपा है. गिरफ्तार 8 संदिग्धों से लगभग सभी एजेंसियों ने पूछताछ की है.

9.बिहार में मदरसों पर सियासत- BJP ने की सभी मदरसों की जांच की मांग..तो जदयू ने दिया ये जवाब
बिहार में मदरसे पर सियासत ( Madrasa In Bihar) तेज हो गई है. बिहार सरकार में भाजपा खेमे के मंत्रियों के बयान के बाद एनडीए के घटक दलों में इस पर घमासान मचा हुआ है. मोतिहारी के ढाका स्थित मदरसा से गिरफ्तार शिक्षक के आतंकियों से जुड़ते तार के बाद बीजेपी ने सभी मदरसों की जांच की मांग कर डाली. वहीं जदयू ने बीजेपी पर हमला किया है.

10.JDU सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने द्रौपदी मुर्मू को दी बधाई
राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर तीरसे राउंड की मतगणना खत्म हो गई और एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Presidential candidate Draupadi Murmu) जीत गयी (Draupadi Murmu Gets Lead In Presidential Election Counting) हैं. वहीं, उनकी जीत पर राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं की ओर से बधाई दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details