बिहार

bihar

ETV Bharat / city

CM नीतीश का लगातार बड़ा हो रहा है बंगला, पढ़ें अबतक की बड़ी खबरें - सीएम नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार के रहने वाले बांगलों का मेंटेनेंस (Maintenance of CM House) चल रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस साल 23 अप्रैल से 7 सर्कुलर रोड स्थित बंगला में रह रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास वाले बंगला में मरम्मत का कार्य चल रहा है. जिसके लिए बिहार सरकार भारी धन राशि खर्च कर रही है.

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR

By

Published : Jun 19, 2022, 7:02 PM IST

1. तेजस्वी का ऐलान- 'अग्निपथ' के विरोध में 22 जून को करेंगे राजभवन मार्च
पटना में 'अग्निपथ' के विरोध में 22 जून को राजभवन मार्च किया जाएगा. तेजस्वी ने इसकी घोषणा की है. इसमें महगठबंधन के विधायक शामिल होंगे.

2.उड़ान भरते ही पक्षी के टकराने से स्पाइसजेट विमान में लगी आग, पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग
पटना एयरपोर्ट से दिल्ली जानेवाली स्पाइस जेट की विमान संख्या sg723 में उड़ान भरने के बाद आग लग गई. जिसके बाद पायलट ने विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई. बताया जा रहा है कि विमान से पक्षी के टकराने के कारण एक इंजन बंद हो गया था.

3.'JDU के कई नेता मंथरा की भूमिका में हैं, BJP तो ऋषि मुनि की तरह है'
लगातार कई दिनों से अग्निपथ मामले पर बिहार जल (Agnipath Protest in Bihar) रहा है. आंदोलन की चिंगारी इतनी बढ़ गई कि बीजेपी के बड़े नेताओं के घरों पर हमले होने लगे. स्थिति हाथ से निकलने के बाद नीतीश सरकार जागी और अब स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है. इस बीच, अग्निपथ विवाद को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार सरकार और प्रशासन पर सवाल (Sanjay Jaiswal slams JDU on Agnipath) उठाए. इसके बाद से जेडीयू-बीजेपी इस मुद्दे पर आमने-सामने है.

4.'अग्निपथ' पर उपद्रव में BJP के कार्यकर्ता ही शामिल, कांग्रेस MLA का बड़ा आरोप
अग्निपथ योजना के खिलाफ जारी प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी (Congress MLA Pratima Kumari) ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव से ध्यान भटकाने के लिए ये सब किया जा रहा है.

5. अग्निपथ स्कीम के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता सदाकत आश्रम के बाहर धरने पर बैठे
पटना में केन्द्र सरकार की अग्निपथ स्कीम (Agneepath Scheme Army) योजना के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस सदाकत आश्रम पार्टी कार्यालय से बांस घाट स्थित राजेन्द्र बाबू स्मृति स्थल तक पैदल मार्च निकालने वाली थी लेकिन पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को कार्यालय के बाहर ही रोक दिया.

6.CM नीतीश का लगातार बड़ा हो रहा है बंगला, मेंटेनेंस पर खर्चा की बात छोड़िए
सीएम नीतीश कुमार के रहने वाले बांगलों का मेंटेनेंस (Maintenance of CM House) चल रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस साल 23 अप्रैल से 7 सर्कुलर रोड स्थित बंगला में रह रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास वाले बंगला में मरम्मत का कार्य चल रहा है. जिसके लिए बिहार सरकार भारी धन राशि खर्च कर रही है.

7.Crime in Vaishali: अज्ञात महिला की लाश गड्ढे से बरामद, सिर पर गहरे जख्म के निशान
वैशाली में एक महिला की लाश बरामद (Dead Body of Woman Found in Vaishali) हुई है. शव की पहचान नहीं हो पाई है. मृत महिला की उम्र लगभग 30 साल बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

8.पटना में मौसम हुआ सुहाना, दूसरे दिन भी हुई झमाझम बारिश
पटना में झमाझम बारिश हुई है. दूसरे दिन हुई बारिश से लोग गर्मी से राहत की सांस लिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे में मॉनसून और भी सक्रीय होगा.

9.21 जून को विश्व योग दिवस, बिहार में आयोजन पर सियासत जारी
विश्व योग दिवस (International Yoga Day) पर विश्व भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है. बिहार में भी इस अवसर पर कार्यक्रमों की तैयारी हो रही है. बीजेपी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वहीं इस मामले पर राजनीति तेज हो गयी है.

10.जमुई के KKM कॉलेज में रची गई थी मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस जलाने की साजिश
जमुई के केके एम कॉलेज परिसर में मोकामा हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन जलाने की साजिश (Conspiracy To burn Mokama Howrah Express In Jamui) रची गई थी. ऐन वक्त पर ट्रेन झाझा स्टेशन में ही रुक गई. जिस कारण उपद्रवियों की योजना फेल हो गई. इसकी भनक जिला प्रशासन को लग गई है. जिसके बाद इस मामले में दो फिजिकल ट्रेनर सहित कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details