बिहार

bihar

ETV Bharat / city

TOP 10 @9PM: जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें - etv bihar news

चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव का ऐलान (Rajya Sabha Election) कर दिया है. देश के 15 राज्यों में 57 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होगा. इसमें बिहार की पांच राज्यसभा सीटें हैं. इसके लिए वोटिंग 10 जून को होगी. टिकट के दावेदारों और उनकी जीत को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें
बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें

By

Published : May 14, 2022, 9:11 PM IST

1. राज्यसभा चुनाव: मीसा भारती का टिकट पक्का, आरसीपी सिंह पर संशय !
चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव का ऐलान (Rajya Sabha Election) कर दिया है. देश के 15 राज्यों में 57 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होगा. इसमें बिहार की पांच राज्यसभा सीटें हैं. इसके लिए वोटिंग 10 जून को होगी. टिकट के दावेदारों और उनकी जीत को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है. पढ़ें पूरी खबर.

2.BPSC CDPO Exam: सीडीपीओ की कल होने वाली परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी, जानें पूरी डिटेल
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा की सभी तैयारियां प्रशासन की ओर से कर ली गई है. कल अभ्यर्थी कड़े बंदोबस्त के बीच परीक्षा देंगे. बीपीएससी परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट होने के बाद सीडीपीओ की कदाचारमुक्त परीक्षा कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है.

3. .. तो इसलिए चिराग दे रहे मध्यावधि चुनाव के संकेत- '2004 में ऐसे ही सोनिया गांधीं आईं थीं पैदल'
चिराग पासवान (LJPR President Chirag Paswan) बिहार में लगातार मध्यावधि चुनाव के दावे क्यों कर रहे हैं? आरजेडी की इफ्तार पार्टी में नीतीश कुमार के शिरकत करने को उन्होंने 2004 में सोनिया गांधी के रामविलास पासवान से मुलाकात करने से जोड़ा है. कहा- 'उस समय देश की राजनीति में हुआ था वो अब बिहार की राजनीति में भी हो सकता है.' पढ़ें पूरी रिपोर्ट

4. पटना में ज्वेलरी शॉप में लूट की नाकाम कोशिश, दुकानदार की मुस्तैदी से भागे बदमाश
पटना में ज्वेलरी शॉप में लूट की नाकाम कोशिश (Robbery attempt Failed in Patna) का मामला सामने आया है. ग्राहक बनकर आये हथियारबंद अपराधियों ने दुकानदार से सोने के आभूषण दिखाने की बात कही. आभूषण देखते ही लुटेरों ने हथियार निकाल लिए लेकिन दुकानदार की सतर्कता से लूट की वारदात होने से बच गई. पढ़ें पूरी खबर..

5. और मंत्री रामसूरत राय ने ताकत लगाकर तोड़ दिया फीता, देखत रहे गये शाहनवाज, जानें पूरा मामला
बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय (Minister Ramsurat Rai) ने एक कार्यक्रम में ताकत लगाकर फीता तोड़ दिया. इस मौके बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन समेत अन्य कई मंत्री, सांसद विधायक भी मौजूद थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

6. देश के 51108 सरकारी स्कूल बंद हो गये और लोग मंदिर-मस्जिद में उलझे हैं: मुकेश सहनी
वीआईपी प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने शनिवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी स्कूल शिक्षा विभाग की ए एक रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. मुकेश सहनी ने आरोप लगाया कि देश मंदिर मस्जिद में उलझ रहा है. इसी बीच कोरोना से पहले 2018 से 2020 के दौरान देश में 51108 सरकारी स्कूल कम हो गये (Government Schools Number Decreased) और निजी स्कूलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई. पढ़ें पूरी खबर..

7. BPSC Paper Leak case: पटना के कदमकुआं से दो युवक गिरफ्तार, EoU ने जब्त किया लैपटॉप और पेनड्राइव
बीपीएससी परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले के तार अब पटना के कदमकुआं इलाके से जुड़ रहे हैं. ईओयू (EoU arrests Two in paper leak case) की टीम दो युवकों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी है. साथ ही युवकों का लैपटॉप सहित कई सामान जब्त किया गया है. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

8. CM नीतीश से बच्चे की गुहार- 'हमको पढ़ना है सर! सरकारी स्कूल में पढ़ाई नहीं होती, मेरे पापा शराब पी जाते हैं'
नालंदा में एक बच्चे ने सीएम नीतीश के सामने सच बोलने की हिम्मत दिखाई है. दरअसल, मुख्यमंत्री नालंदा में जनसंवाद कार्यक्रम (Jan Samvad Program In Nalanda) में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इसी दौरान एक बच्चे ने शिक्षा और शराबबंदी पर सरकार के दावे की पोल खोलकर रख दी. पढ़ें पूरी खबर..

9. पति की दूसरी शादी से नाराज बीवी ने पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग, परिवार के सभी 4 सदस्य जिंदा जले
पति ने बच्चे की ख्वाहिश में दूसरी शादी कर ली. यह बात पहली पत्नी को नागवार गुजरी. पत्नी ने पेट्रोल छिड़कर पूरे घर को आग के हवाले कर दिया. अब इस घर का कोई भी सदस्य जीवित नहीं है. मामला बिहार के दरभंगा (Four Burnt Alive In Darbhanga) का है.ॉ

10.देवर रखता था भाभी पर बुरी नजर, नहीं गली दाल तो घरों वालों के साथ मिलकर कर दी हत्या
पटना में विवाहिता (Crime in Patna) की निर्मम हत्या कर दी गई. मृतका की मां ने इस घटना की जानकारी दीदारगंज थाना को दिया है, जहां एसडीपीओ राजेश मांझी ने जांच का आदेश देते हुए दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर...

ABOUT THE AUTHOR

...view details