बिहार

bihar

ETV Bharat / city

TOP 10 @5PM: जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें - etv bihar news

निवेशकों का रुपया नहीं लौटाने के मामले में सहारा प्रमुख सुब्रत राय (Sahara Group Chairman Subrata Roy) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. पटना ‌हाईकोर्ट‌ की गिरफ्तारी आदेश को उच्चतम न्यायालय में चैलेंज किया गया. जिसपर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत राय को बड़ी राहत दी है. पढ़ें पूरी खबर

जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें
जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें

By

Published : May 13, 2022, 5:11 PM IST

1. सहारा इंडिया के मालिक सुब्रत राय को 'सुप्रीम' राहत, SC ने गिरफ्तारी वारंट पर लगाई रोक
निवेशकों का रुपया नहीं लौटाने के मामले में सहारा प्रमुख सुब्रत राय (Sahara Group Chairman Subrata Roy) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. पटना ‌हाईकोर्ट‌ की गिरफ्तारी आदेश को उच्चतम न्यायालय में चैलेंज किया गया. जिसपर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत राय को बड़ी राहत दी है. पढ़ें पूरी खबर

2. सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक, काफिले में घुसा दूसरा वाहन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक हुई है. आज मुख्यमंत्री का सुपौल जाने का कार्यक्रम था. इस दौरान पटना चिड़ियाघर के गेट नंबर दो के पास नीतीश कुमार के काफिले में दूसरा वाहन घुस (Vehicle entered in Nitish Convoy) गया. जिसके बाद थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. जिसके बाद फिर एक बार यह सवाल उठ गया है कि आखिर लगातार मुख्यमंत्री के सुरक्षा घेरे में ऐसी चूक बार-बार क्यों हो रही है.

3. सहारा इंडिया: बोले निवेशक- 'नहीं होता और इंतजार, दिलवा दीजिए फंसे पैसे'
पटना ‌हाईकोर्ट‌ में जब सहारा प्रमुख सुब्रत राय (Sahara Chief Subrata Roy) के मामले की सुनवाई चल रही थी तो कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में निवेशकों की भीड़ थी. सभी टकटकी लगाए कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे थे. जीवन भर की फंसी पूंजी अब शायद ब्याज के साथ मिल जाए इस उम्मीद में निवेशक कड़ी धूप में घंटों खड़े रहे. पढ़ें पूरी खबर..

4. LIVE VIDEO: प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, लोगों ने पकड़कर करा दी 'जबरिया शादी'
नालंदा में जबरदस्ती शादी कराने का वीडियो वायरल (Nalanda Video Viral) हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि युवक शादी से खुश नहीं है, लेकिन गांव वाले उसकी शादी करवा रहे हैं. युवक और युवती के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पढ़ें पूरी खबर..

5. विश्वेश्वरैया भवन आग मामले की जांच के लिए बनाई गई सात सदस्यीय कमेटी, एक सप्ताह में देगी रिपोर्ट
पटना में विश्वेश्वरैया भवन में आग लगने के मामले (Visvesvaraya Bhawan Fire Case In Patna) पर विपक्ष की ओर से सरकार पर आरोप लगाया जा रहा है. वहीं, इस मामले पर जानकारी देते हुए भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि आरोप लगाना विपक्षा का काम है. सरकार पूरे मामले की जांच के लिए सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. एक सप्ताह में कमेटी अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. पढ़ें पूरी खबर..

6. भुट्टा तोड़ने गए दो बच्चों की कुएं में गिरने से मौत, मासूम साथी ने बतायी हादसे की सच्चाई
बिहार के छपरा में दो बच्चों की कुएं में डूबने से मौत (Two Children Die In Chapra) हो गई है. तीन बच्चे भुट्टा तोड़ने खेत गए थे. उसी दौरान खेत के रखवाले ने उन्हें खदेड़ दिया. भागने के क्रम में दो बच्चे कुएं में जा गिरे.

7. वैशाली में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
वैशाली में नाबालिग के साथ दुष्कर्म (Misdeed With Minor In Vaishali) की घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना में बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. उसे इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर..

8. गोपालगंज में RJD नेता को हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भूना
बिहार के गोपालंगज में अपराधियों ने आरजेडी नेता की गोली मारकर हत्या (RJD Leader Shot Dead In Gopalganj) कर दी है. घटना जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के राजघाट गांव के पास की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

9. BPSC पेपर लीक कांड पर बरसे तेज प्रताप, कैबिनेट को कहा 'शर्म का हत्यारा'
67वीं बीपीएससी परीक्षा का पेपर लीक (67th BPSC Paper Leak) को लेकर राजद नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. ट्वीट कर उन्होंने सरकार की आलोचना की. शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने पेपर लीक मामले को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

10. बेगूसराय में बच्चे का अपहरण कर पिटाई, SP से मिले पीड़ित के परिजन, कहा- बेखौफ घूम रहे आरोपी
बिहार के बेगूसराय में फिरौती के लिये बच्चे के अपहरण (Child kidnapped In Begusarai) और उसकी पिटाई के मामले में पुलिस पीड़ित के परिजनोें ने एसपी शिकायत की. उनका आरोप है कि अपहरण और धारदार हथियार से हमला करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details