बिहार

bihar

ETV Bharat / city

TOP 10@ 7PM: बिहार में आसान नहीं होगी प्रशांत किशोर की राह, जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - Siwan youth beaten to death in Noida

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने सोमवार ट्विट कर नई घोषणा की और ये संकेत दिया कि वो दोबारा अपने गृह राज्य बिहार की जनता से (prashant kishor path will not be easy in) मुखातिब होंगे. जहां उनका सियासी आधार हो सकता है. आखिर क्या है प्रशांत किशोर का सियासी प्लान.

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR

By

Published : May 2, 2022, 7:02 PM IST

Updated : May 2, 2022, 7:07 PM IST

1.Inside Story : बिहार में आसान नहीं होगी प्रशांत किशोर की राह, मुंह बाए खड़ी हैं ये चुनौतियां
प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने सोमवार ट्विट कर नई घोषणा की और ये संकेत दिया कि वो दोबारा अपने गृह राज्य बिहार की जनता से (prashant kishor path will not be easy in) मुखातिब होंगे. जहां उनका सियासी आधार हो सकता है. आखिर क्या है प्रशांत किशोर का सियासी प्लान, पढ़ें

2.आरजेडी का दावा- 'जेडीयू के बड़े नेताओं में मनमुटाव, ताश के पत्तों की तरह बिखर जायेगी पार्टी'
आरजेडी ने जेडीयू में जल्द टूट का दावा किया है. आरजेडी का कहना है कि जेडीयू के बड़े नेताओं में मनमुटाव (RJD claims rift between JDU leaders) है. इसके चलते पार्टी जल्द टूटेगी और ताश के पत्तों की तरह बिखर जायेगी. पढ़ें पूरी खबर.

3.नीतीश के मंत्री का अजीबोगरीब तर्क, पानी की बर्बादी के चलते सभी घरों तक नहीं पहुंचा नल का जल योजना का लाभ
बिहार में नल का जल योजना (Nal ka Jal Yojna in Bihar) के सफल नहीं होने को लेकर नीतीश कुमार के मंत्री ने अजीबोगरीब दावे किये हैं. उनका कहना है कि पानी की बर्बादी के चलते शत-प्रतिशत घरों तक इसका लाभ नहीं पहुंच पाया है. पढ़ें पूरी खबर.

4.CCTV देखकर बोले ब्रजेश के पिता - 'जिसने मेरे बेटे को मारा उसका हाथ काटकर मुझे दे दो..'
सिवान के युवक की नोएडा के मॉल में हत्या (Siwan youth beaten to death in Noida) के बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसे देख कर परिजन आक्रोशित हैं और सभी ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं, ब्रजेश की बेसुध पड़ी पत्नी को बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है. पढ़ें पूरी खबर..

5.बत्ती गुल, इलाज चालू! नवादा में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में डॉक्टरों ने किया इलाज
नवादा का रजौली अनुमंडलीय अस्पताल प्रबंधन इन दिनों अपनी लापरवाही को लेकर सुर्खियों में है. जहां मोबाइल टॉर्च की रोशनी में दो घायलों का इलाज किया (Treatment in mobile flashlight in Nawada) गया. बेहाल चिकित्सा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहे हैं. पढ़ें ये खबर..

6.PK के जन सुराज अभियान पर JDU नेता बोले- 'हमारी पार्टी की सेहत पर नहीं पड़ेगा कोई असर'
प्रशांत किशोर जन सुराज अभियान (Prashant Kishor Jana Suraj Abhiyan) के जरिए लोगों के बीच जाएंगे. जिसका ऐलान उन्होंने खुद किया है. इसको लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. राजनीति में उनकी एंट्री को लेकर जेडीयू प्रवक्ता का कहना है कि 'जनता दल यूनाइटेड पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.'

7.फिर डूबेगी राजधानी! पटना में छोटे नालों की 50% भी नहीं हुई उड़ाही
पिछसे कुछ सालों से बिहार की राजधानी पटना में जलजमान की समस्या (Water Logging Problem in Patna)लगातार देखने को मिल रही है. हालांकि 2019 के हालात से सीख लेते हुए जिला प्रशासन और पटना नगर निगम पिछले साल काफी सक्रिया हो गया था लेकिन इस साल नालों की साफ-सफाई और उड़ाही काम काफी पिछड़ा हुआ है. इससे जलजमाव की समस्या तय मानी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

8.नालंदा में 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार, ढाई लाख रुपए जब्त
छापेमारी के दौरान नालंदा में 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार (11 cyber criminals arrested in Nalanda) हुए हैं. राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि इनके पास से 14 ATM, 4 बाइक, 22 मोबाइल, 1 कार तथा 2,62,000 रुपए नगद बरामद किए गए हैं.

9.पंजाब में इश्क लड़ा रही थी पत्नी.. बिना क्राइम किए जेल की हवा खा रहा था पति.. तभी हुआ खुलासा
एक महिला पर इश्क (Motihari Love Story) का ऐसा भूत सवार हुआ कि वह अपने प्रेमी से मिलने जालंधर पहुंच गई. इधर महिला के अचानक अपने घर से लापता हो जाने के बाद उसके मायके वालों ने उसकी हत्या करके शव जला देने का आरोप उसके पति पर लगाया. तब से महिला का पति उस जुर्म की सजा काट रहा था जो उसने किया ही नहीं था. पढ़ें पूरी खबर..

10.राजनीति में पीके की एंट्री के संकेत ने सियासी दलों की बढ़ाई बेचैनी, सत्ता पक्ष और विपक्ष ने दागे तीखे सवाल
क्या राजनीति में एंट्री लेंगे प्रशांत किशोर (Prashant Kishor will enter politics)? इसके संकेत के साथ ही उनपर सियासी हमले तेज हो गए हैं. आरजेडी ने कहा कि पहले उनको नीतीश कुमार और अमित शाह को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. वहीं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने दावा किया कि पीके की वजह से कोई असर नहीं पड़ेगा. उधर बीजेपी ने तीखा हमला करते हुए कहा कि बिहार की जनता उन्हें पहचानती तक नहीं है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 2, 2022, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details