बिहार

bihar

ETV Bharat / city

TOP 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - Jagdanand Singh statement on Tejashwi Yadav

बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha By Election) में जीत हासिल करने के बाद राजद कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरपुर में जीत का जश्न मनाया. सभी खुशी में झूमते नजर आए. राजद नेता प्रकोष्ठ के युवा प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहेब के आवास पर जीत का ये जश्न मनाया गया. जिले के कई राजद नेता और स्थानीय विधायक ने भी जमकर आतिशबाजी की और ठुमके लगाए.

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR

By

Published : Apr 16, 2022, 7:19 PM IST

बोचहां में प्रचंड जीत पर जगदानंद बोले- 'जनता ने तेजस्वी को स्वीकारा, नीतीश सच के साथ नहीं रहते'
बोचहां उपचुनाव (Bochaha By Election) में जीत से उत्साहित आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये चुनाव जनता वर्सेज सरकार के बीच था, जिसमें जनता की जीत हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव (Jagdanand Singh statement on Tejashwi Yadav) अपनी क्षमता के बल पर लगातार आगे बढ़ रहे हैं.

'BJP से हुई गलती, हमें तो पहले से ही पता था बोचहां का परिणाम ऐसा ही आएगा': मांझी
बोचहां उपचुनाव (Bochaha By Poll Results) में एनडीए की हार पर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बीजेपी से बड़ी गलती हुई थी. मुसाफिर पासवान के बेटे को टिकट न देकर एक्सपेरिमेंट करना पार्टी को महंगा पड़ा. हमलोग पहले से भी समझ रहे थे कि रिजल्ट यही होना है. पढ़ें पूरी खबर..

'हार कर जीतने वाले को मुकेश सहनी कहते हैं..' लड्डू खाने खिलाने का कार्यक्रम शुरू
बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha By Election) का रिजल्ट आ गया है. आरजेडी कैंडिडेट अमर पासवान की 36763 मतों से बड़ी जीत हुई है. दूसरे नंबर पर बीजेपी की बेबी कुमारी और तीसरे नंबर पर वीआईपी की गीता कुमारी रही. हार से भले ही बीजेपी खेमे में मायूसी हो लेकिन वीआईपी के अंदर जीत जैसा ही माहौल है. मिठाईयां बांटी जा रही है और एक-दूसरे को बधाईयां दी जा रही है. ऐसा लगता है कि मुकेश सहनी अपने मकसद में कामयाबी होने का जश्न मना रहे हैं.

बोचहां उपचुनाव परिणाम से पप्पू खुश, कहा- 'अच्छा लगा कि यादव और ब्रह्मर्षि के बीच कम हुई दूरी'
बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha By Election) में बीजेपी की हार से पप्पू यादव खुश (Pappu Yadav Happy With BJP Defeat) नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक बात की मुझे बहुत खुशी है कि यादव और ब्रह्मर्षि के बीच लंबे समय से जो कुछ लोगों ने जो नफरत पैदा किया था, मुझे लगता है कि उस दिशा में यह एक अच्छी पहल है.

By Poll Results: बंगाल में टीएमसी की एकतरफा जीत, बिहार में आरजेडी छाया, बीजेपी के हाथ लगी मायूसी
पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा व एक विधानसभा सहित महाराष्ट्र, बिहार और छत्तीसगढ़ की एक-एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम (By Poll Results) आ गये हैं. पश्चिम बंगाल की ओसनसोल लोकसभा सीट से शत्रुघ्न सिन्हा ने भारी जीत दर्ज की है. बालीगंज विधानसभा सीट से टीएमसी के प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो 19904 वोटों जीत दर्ज की. बिहार के बोचहां सीट से RJD उम्मीदवार अमर पासवान ने बाजी मारी है. छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस की यशोदा वर्मा ने जीत दर्ज की है.

मुजफ्फरपुर में RJD कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न, आतिशबाजी कर जमकर लगाए ठुमके
बोचहां उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के अमर पासवान की जीत (Amar Paswan of Rashtriya Janata Dal wins) हुई है. उपचुनाव जीत के बाद जश्न (RJD workers celebrate victory) में राजद नेताओं ने जमकर ठुमके लगाए.

बोचहां उपचुनाव में NDA को BJP का ओवर कॉन्फिडेंस ले डूबा ! रणनीतिकारों को लगा जोर का झटका
बोचहां विधानसभा सीट पर RJD उम्मीदवार को अजेय बढ़त मिली है. एनडीए उम्मीदवार बेबी कुमारी काफी पीछे रह गईं हैं. ऐसे में एनडीए को जोर का झटका जोर से लगा है. आरजेडी ने इस सीट पर फतह कर एनडीए के साथ ही राजनीतिक पंडितों को भी चौंका दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

तेज प्रताप का जन्मदिन: बोले सौरभ- गिले-शिकवे हुए दूर, उनसे मिलेंगे और केक भी काटेंगे
तेज प्रताप यादव (RJD MLA Tej Pratap Yadav) और एमएलसी सौरभ कुमार के बीच की तल्खी किसी से छुपी नहीं है. वहीं सौरभ का कहना है कि तेज प्रताप से कोई गिला शिकवा नहीं है. उनके जन्मदिन पर उनको फोन पर बधाई दी है. तेज प्रताप से मिलने भी जाएंगे और केक भी काटा जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..
जीतनराम मांझी ने बेटे को सौंपी विरासत, संतोष सुमन होंगे HAM के नए अध्यक्ष
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) में नेतृत्व परिवर्तन होने जा रहा है. मंत्री संतोष कुमार सुमन हम के नए अध्यक्ष होंगे (Santosh Kumar Suman Will be New President of HAM). खुद जीतनराम मांझी ने अपने बेटे को विरासत सौंपने (Jitan Ram Manjhi Handed Over Legacy to His Son) का ऐलान किया है.

बोचहां उपचुनाव में आरजेडी की जीत से श्याम रजक गदगद, कहा- जनता बदलाव चाहती थी
बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha By Election) में आरजेडी कैंडिडेट अमर पासवान की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी महासचिव श्याम रजक (RJD General Secretary Shyam Rajak) ने कहा कि यह जीत आम लोगों की है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आने वाले वक्त में बिहार में बड़ा राजनीतिक परिवर्तन आएगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details