बिहार

bihar

ETV Bharat / city

TOP 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - ईटीवी न्यूज

बोचहां में चुनाव प्रचार के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अमर पासवान के लिए वोट मांगा (Tejashwi Yadav Campaigns for Amar Paswan). इस दौरान उन्होंने लालू स्टाइल में कहा कि सीएम बने के खातिर अभी कौनो हड़बड़ी न बा. अभी त बियाहे हुआ है, लइको नहीं हुआ है. उनके इस अंदाज पर जमकर तालियां बजीं.

बिहार की अब तक की बड़ी खबरें
बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Apr 10, 2022, 9:11 PM IST

लालू स्टाइल में बोले तेजस्वी- कौनो हड़बड़ी ना बा... अभी त बियाहे हुआ है, लइको नहीं हुआ
बोचहां में चुनाव प्रचार के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अमर पासवान के लिए वोट मांगा (Tejashwi Yadav Campaigns for Amar Paswan). इस दौरान उन्होंने लालू स्टाइल में कहा कि सीएम बने के खातिर अभी कौनो हड़बड़ी न बा. अभी त बियाहे हुआ है, लइको नहीं हुआ है. उनके इस अंदाज पर जमकर तालियां बजीं.

बिहार में नहीं शुरू हो सका बूस्टर डोज का टीकाकरण.. नई कीमत को लेकर असमंजस में अस्पताल
10 अप्रैल यानी रविवार से देशभर में सभी 18+ लोगों को वैक्सीन का बूस्टर डोज (Covid 19 Booster Dose) लगना था, लेकिन बिहार में कन्फ्यूजन के कारण बूस्टर डोज का शुरुआत नहीं हो सकी है. आखिरी समय में वैक्सीन की कीमतों में आए बदलाव की वजह से प्रदेश के प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर के संचालक कन्फ्यूज हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

बोचहां में चुनाव प्रचार समाप्त, 12 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट
बोचहां में चुनाव प्रचार का शोर थम गया (Election Campaign Ends in Bochaha) गया है. आखिरी दिन सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत तमाम दिग्गजों ने अपने उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. 12 अप्रैल को बोचहां में मतदान (Voting in Bochaha on April 12) होगा, जबकि 16 अप्रैल को वोटों की गिनती होगा.

नीरज बबलू ने पंचायती राज कानून में संशोधन का दिया सुझाव, कहा- ऐसा हो जाए तो नहीं होगा प्रतिनिधि का मर्डर
सहरसा के खजूरी में मंत्री नीरज कुमार बबलू ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की (Neeraj Kumar Bablu Met Victim Family) है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या को रोकने के लिए पंचायती राज कानून में संशोधन (Amendment in Panchayati Raj Act) होना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसा प्रावधान हो कि किसी प्रतिनिधि की हत्या होने पर 5 साल तक उसी परिवार की सदस्य उस पद पर रहे.

रईस खान का हथियार और बार बालाओं वाला वीडियो वायरल, सफाई में बोले- '..ये तो पुराना है, अब सुधर गया हूं'
इन दिनों सिवान में रईस खान का वीडियो वायरल (Rais Khan Video Viral in Siwan) हो रहा है. वायरल वीडियो में रईस खान बार बालाओं के साथ डांस कर रहे हैं. इसमें उसके कुछ साथी अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं. वहीं, अब वायरल वीडियो को लेकर रईस खान ने सफाई दी है और इस वीडियो को 13-14 साल पहले का बता रहे हैं. पढ़ें ये रिपोर्ट..

नीतीश कुमार ने बेबी कुमारी के लिए मांगा वोट, कहा- 'भीड़ देखकर समझ गया कि NDA की बड़ी जीत होगी'
सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी (BJP Candidate Baby Kumari) के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि बेबी कुमारी बेहद मेहनती हैं. अगर वह चुनाव जीतती हैं तो बोचहां की जनता की सेवा करती रहेंगी.

बोचहां उपचुनाव: CM नीतीश के प्रचार करने से BJP उत्साहित, कहा- 'कोई लड़ाई नहीं है.. जीत हमारी होगी'
बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha Assembly By Election) के लिए सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी. चुनाव प्रचार के अंतिम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी प्रत्याशी को लिए वोट मांगा. सीएम के अंतिम दिन प्रचार करने से भाजपा के खेमे में उत्साह है और उन्होंने अपने उम्मीदवार को जीतने का दावा किया है.

रोहतास में पुल चोरी मामला: सिंचाई विभाग का SDO और RJD नेता समेत 8 गिरफ्तार
रोहतास जिले में 60 फीट लंबे पुल की चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी के पूरे मामले का खुलासा करते हुए सिंचाई विभाग के एसडीओ समेत 8 लोगों को (Criminals Arrested In Bridge Theft Case in Rohtas) गिरफ्तार किया है. वहीं, अपराधियों के पास से चोरी में इस्तेमाल किए गई सामान को भी बरामद कर लिया गया है. पढ़िए पूरी खबर..

देख लीजिए CM साहब.. ये है नालंदा की हालत! मौत के बाद भी नहीं मिली एम्बुलेंस, परिजन ठेले पर ले गए शव
बिहार का स्वास्थ्य विभाग (Health Department of Bihar) एक बार फिर सवालों के घेरे में है. नालंदा में बार-बार स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी होने के बावजूद भी सिस्टम (Poor Health System in Nalanda) सो रहा है. दरअसल, नालंदा में युवक को जीते जी और मौत के बाद भी एम्बुलेंस नसीब नहीं हुई. जिसके बाद परिजन युवक के शव को ठेले पर लादकर घर ले गए. पढ़ें पूरी खबर..

VIDEO: बोचहां में दिखा अमर पासवान का अलग अंदाज, घोड़े पर सवार होकर मारी तेजस्वी के सामने एंट्री
आरजेडी उम्मीदवार अमर पासवान (RJD Candidate Amar Paswan) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अमर पासवान घोड़ा पर सवार (Amar Paswan Riding Horse) होकर तेजस्वी यादव की सभा में पहुंचते हैं. उनका ये अलग अंदाज वहां मौजूद लोगों को काफी पसंद आ रहा है. खासकर युवा मतदाता काफी उत्साहित दिख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details