बिहार

bihar

ETV Bharat / city

TOP 10 @3 PM: मोतिहारी में उपप्रमुख के पति को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला, जानें बिहार की 10 बड़ी खबरें - Road Accident in Siwan

सिवान में दो ट्रकों की टक्कर (Road Accident in Siwan) में तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में 2 उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाले थे जबकि तीसरा बिहार के हाजीपुर का रहने वाला था. इस घटना की जानकारी मिलते ही गुठनी थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस इस सड़क हादसे की जांच कर रही है. पढ़े पूरी खबर.

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR

By

Published : Apr 2, 2022, 3:03 PM IST

Murder In Motihari : मोतिहारी में उपप्रमुख के पति को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला
मोतिहारी में उपप्रमुख के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. सुनीता देवी के पति रमेश यादव की हत्या की गयी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. मामले को लेकर लोगों ने काफी हंगामा किया है.
सिवान में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की टक्कर में 3 लोगों की मौत
सिवान में दो ट्रकों की टक्कर (Road Accident in Siwan) में तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में 2 उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाले थे जबकि तीसरा बिहार के हाजीपुर का रहने वाला था. इस घटना की जानकारी मिलते ही गुठनी थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस इस सड़क हादसे की जांच कर रही है. पढ़े पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर में खाना बनाने के दौरान आग लगने से एक महिला और बच्चे की मौत, 2 की हालत गंभीर
मुजफ्फरपुर में खाना बनाने के दौरान आग (fire in Muzaffarpur) लगने से एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि 1 बच्चों समेत 2 लोग झुलस गये. दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मेडिकल कॉलेज में दोनों का इलाज चल रहा है. प्रशासन ने कांटी अंचल के सीओ को पूरे मामले की तहकीकात कर रिपोर्ट देने को कहा है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना मेट्रो प्रोजेक्ट की समीक्षा के बाद आज साइट का निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
पटना मेट्रो के निर्माण कार्यों का जायजा खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लेंगे. समीक्षा बैठक के बाद सीएम नीतीश जमीनी हकीकत को जानेंगे. सीएम नीतीश शाम 4.30 बजे साइट का निरीक्षण कार्य करेंगे. पटना मेट्रो के पहले फेज का काम जारी है. अन्य दो कॉरिडोर पर भी काम प्रगति पर है.

बिहार में आ गया राक्षस राज.. पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं.. जब मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं तो..
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में राक्षस राज चल रहा है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. पुलिस के हाथ में अब कुछ नहीं रह गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

ब्लॉक सप्लाई ऑफिसर संतोष कुमार के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा, कैश और सोना के साथ निवेश के दस्तावेज बरामद
आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुजफ्फरपुर के मुसहरी ब्लॉक में पदस्थापित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार के कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. मुजफ्फरपुर और हाजीपुर के आवास पर निगरानी विभाग छापेमारी (Vigilance Raid Against Santosh Kumar) कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में महिला पार्षद को जान से मारने की धमकी, CM से लगायी सुरक्षा की गुहार
पटना की पार्षद पिंकी देवी ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस बाबत उन्होंने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री से सुरक्षा की गुहार लगायी है. पढ़ें पूरी खबर.

'नीतीश कुमार का यूएसपी हुआ करता था योगी मॉडल'
बिहार में योगी मॉडल लागू करने की मांग काफी जोरशोर से उठ रही है. इसी बीच भाजपा प्रवक्ता डॉ. राम सागर सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में भी योगी मॉडल का स्वरूप देखने को मिला था. 2005 से 2010 के शासनकाल में नीतीश कुमार ने योगी मॉडल के तर्ज पर काम किया था. पढ़ें पूरी खबर.

वैशाली में आपसी विवाद में महिला की पिटाई, घर में लगाई आग
वैशाली में आपसी विवाद को लेकर एक महिला की पिटाई (Crime in Vaishali) तथा उसके घर को आग के हवाले करने का मामला सामने आया है. महिला का घर जलकर राख हो गया. इस घटना को लेकर पीड़ित महिला ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

बोले डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद- 'अपराध रोकने में बिहार सरकार सक्षम पर योगी मॉडल की जरूरत'
अपराध दमन को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार का मॉडल फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है. अब इसे लेकर बिहार में भी बात होने लगी है. बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने दावा किया कि राज्य सरकार अपराध रोकने में सक्षम है लेकिन साथ ही उन्होंने योगी मॉडल की भी जरूरत बतायी. पढ़ें पूरी खबर.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details