बिहार

bihar

ETV Bharat / city

TOP 10 @9PM: जानें बिहार की अबतक की बड़ी खबरें

कांग्रेस के पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा आरजेडी में शामिल (Rishi Mishra Joins RJD) हो गए हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) की मौजूदगी में उन्होंने 'लालटेन' थाम लिया है. जाले से विधायक रह चुके ऋषि ने इसी महीने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था.

बिहार की अबतक की बड़ी खबरें
बिहार की अबतक की बड़ी खबरें

By

Published : Feb 27, 2022, 9:06 PM IST

पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने थामा 'लालटेन', तेजस्वी यादव ने दिलाई RJD की सदस्यता
कांग्रेस के पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा आरजेडी में शामिल (Rishi Mishra Joins RJD) हो गए हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) की मौजूदगी में उन्होंने 'लालटेन' थाम लिया है. जाले से विधायक रह चुके ऋषि ने इसी महीने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था.

बिहार विधान परिषद चुनाव पर संकट के बादल, ये है वजह
बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर आरजेडी गठबंधन की ओर से प्रत्याशियों का नाम तो कर दिया गया है लेकिन अभी एनडीए ने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. इस बीच चुनाव को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है.

भागलपुर में निर्मम हत्याः महिला के टुकड़े-टुकड़े कर बोरे में भरकर तालाब में फेंका
भागलपुर में एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई. शरीर के सारे अंग को धड़ से अलग कर दिया और बोरे में बंद कर तालाब में फेंक दिया. सुबह लोगों ने देखा तो बोरे से शव को बार निकाला गया.

मद्य निषेध कांस्टेबल Exam में सर्वर डाउन, परीक्षा के बाद ली गई बायोमेट्रिक, गड़बड़ी की आशंका में हंगामा
बिहार मद्य विषेध विभाग के कांस्टेबल बहाली (CSBC Constable Exam) पर हुई परीक्षा के दौरान सुपौल के एक सेंटर पर अचानक बायोमेट्रिक सर्वर डाउन हो गया. फिर परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक ली गई. छात्रों ने इस पूरी प्रक्रिया में गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर हंगामा किया.

यूक्रेन में फंसे छात्रों पर सीएम नीतीश का बयान- सभी को घर तक छोड़ेगी राज्य सरकार
सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि सभी बिहारी छात्र को वापस लाया जाएगा. जो भी आना चाहेंगे उसे राज्य सरकार उनके घर तक जरूर पहुंचाएगी. छात्र पढ़ने गए थे, लेकिन वहां की स्थिति बदल गई है. उन्हें किसी तरह की कोई कठिनाई ना हो इसका ख्याल रखा जा रहा है.

दाह संस्कार में शामिल होने गए 2 युवक की डूबकर मौत, 1 को लोगों ने डूबने से बचाया
बेगूसराय में गंगा नदी में डूबकर एक युवक की मौत (Youth Died by Drowning in Begusarai) हो गई. दाह संस्कार में स्नान करने के दौरान तीन युवक डूब गए जिसमें से एक युवक को लोगों ने बचा लिया. जबकि 2 लड़के डूब गए. शव की तलास के लिए गोताखोरों की मदद ले जा रही है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

CM नीतीश ने बिहार का पहला गैर कमर्शियल ब्लड बैंक का किया उद्घाटन, गरीबों को निशुल्क मिलेगा खून
बिहार का पहला गैर कमर्शियल ब्लड बैंक (Bihar First Non commercial blood bank) का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मां वैष्णो देवी सेवा समिति के इस सार्थक पहल की सराहना की. इसके सफल संचालन के लिए सरकार द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी. यहां गरीब बीमार बच्चों को निशुल्क ब्लड उपलब्ध होगा.

भारत की बहादुर बेटी ने यूक्रेन छोड़ने से किया इनकार, वजह जानकर आप भी करेंगे सलाम
यूक्रेन और रूस से बीच चार दिन से युद्ध (russia ukraine war) जारी है. इस बीच हरियाणा की बहादुर बेटी ने यूक्रेन को छोड़ने से इनकार कर दिया है.Haryana Medical Student neha sangwan Refuses To Leave Ukraine

यूक्रेन से लौटे छात्रों के स्वागत में पटना एयरपोर्ट पहुंचे कई मंत्री, कहा- 'रखें भरोसा.. सभी को वापस लाएगी भारत सरकार'
यूक्रेन से पटना लौटे छात्र-छात्राओं का स्वागत (students returned from Ukraine to Patna) करने के लिए बिहार सरकार के कई मंत्री पटना एयरपोर्ट पर मौजूद थे. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, जल संसाधन मंत्री संजय झा, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. मंत्रियों ने यूक्रेन में फंसे छात्रों को आश्वस्त किया कि वे चिंतित न हों. सरकार उन्हें भी वापस लाने की तैयारी कर रही है.

यूक्रेन से पटना पहुंचा छात्रों का तीसरा जत्था, कहा- 'बहुत भीषण हो रहा युद्ध'
यूक्रेन से भारतीय छात्र देश आने लगे हैं. रविवार को छात्रों का तीसरा जत्था पटना एयरपोर्ट पहुंचा (Students reached Patna airport from Ukraine). अपने देश पहुंचे सभी छात्रों काफी खुश नजर आ रहे थे. छात्रों ने बताया कि यूक्रेन की स्थिति बहुत भयावह है. छात्रों ने केंद्र और राज्य सरकार का आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details