बिहार

bihar

ETV Bharat / city

TOP 10@ 9PM: चारा घोटाला मामले में दोषी लालू यादव पर फैसला कल, बिहार की बड़ी खबरों पर एक नजर - टॉप टेन न्यूज

लालू यादव पर फैसले से पहले तेजस्वी ने कहा कि लालू जी जब-जब एक्टिव होते हैं, उन्हें फंसाने की साजिश शुरू हो जाती है... सोमवार को कैबिनेट की बैठक के बाद मंगलवार को समाज सुधार अभियान पर निकलेंगे CM नीतीश... मुजफ्फरपुर में सिलेंडर फटने से 9 घरों में लगी आग. टॉप टेन न्यूज में खबरें और भी हैं...

TOP 10@ 9PM
TOP 10@ 9PM

By

Published : Feb 20, 2022, 9:01 PM IST

Fodder Scam Case: लालू यादव को हो सकती है 1-7 साल की जेल, कल CBI स्पेशल कोर्ट सुनाएगी सजा
चारा घोटाला मामला (Fodder Scam Case) में लालू यादव को सीबीआई कोर्ट कल सजा सुनाएगी (CBI Court will sentence Lalu Yadav Tomorrow). हालांकि, कोर्ट ने उन्हें 15 फरवरी को ही दोषी करार दे दिया था.

लालू यादव पर फैसले से पहले तेजस्वी बोले- 'वो जब-जब एक्टिव होते हैं.. साजिश शुरू हो जाती है'
डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू यादव दोषी करार दिए जा चुके हैं. सोमवार को इसपर फैसला आना है. इससे पहले राजद सुप्रीमो के बेटे तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान (Tejashwi statement before Verdict on Lalu Yadav) दिया है. तेजस्वी ने कहा कि 1990 के बाद से लालूजी को बलि का बकरा बनाया जा रहा है. ऐसा लगता है कि आजादी के बाद से देश में और कोई घोटाला हुआ ही नहीं है.

'कवच प्रणाली' से रेल दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश, पूर्व मध्य रेल में स्वदेशी तकनीक पर चल रहा काम
रेल दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आरडीएसओ ने खास तरह का उपकरण तैयार किया है. यह ट्रैक पर चलती ट्रेनों के बीच आमने-सामने की टक्कर और दुर्घटना की संभावना को काफी हद तक रोकेगा. सही मायने में कवच एक स्वदेशी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली (Kavach Technology in East Central Railway) है, जिससे रेल दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा. पढ़ें पूरी खबर..

सोमवार को होगी बिहार कैबिनेट की बैठक, मंगलवार को समाज सुधार अभियान पर निकलेंगे CM
सोमवार को पटना में बिहार कैबिनेट की बैठक (Bihar Cabinet Meeting) होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में 5:30 बजे से यह बैठक शुरू होगी. कैबिनेट की इस बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लगेगी.

विकास की ऐसी रफ्तार देखी है क्या? जिस पुल को 2018 में बनना था.. 4 साल बाद भी अधूरा
बेगूसराय के बिक्रमपुर सूर्यपुरा पुल का निर्माण कार्य साढ़े चार साल बाद भी पूरा (Bridge construction incomplete after four years) नहीं हो सका है, जबकि इसे डेढ़ साल में पूरा होना था. ग्रामीणों ने इसे जल्द पूरा करने की मांग की है.

मुजफ्फरपुर में सिलेंडर फटने से 9 घरों में लगी आग, 50 लाख की संपत्ति जलकर राख
मुजफ्फरपुर में सिलेंडर ब्लास्ट (Cylinder Blast in Muzaffarpur) हो गया. सिलेंडर फटने से 9 घरों में आग लग गई (LPG gas Cylinder burst in Muzaffarpur). घटना में 50 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

कद छोटा, हौसला बुलंद! मैट्रिक की परीक्षा दे रहा शमशेर अंसारी बनना चाहता है IAS ऑफिसर
बिहार मैट्रिक परीक्षा 2022 (Bihar Matric Exam 2022) के दौरान बेतिया में छोटा कद का शमशेर अंसारी (Short Stature Shamsher Ansari) आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हालांकि उसका हौसला काफी बुलंद है. वह कहता है कि मेरा कद-काठी भले ही बाकी लोगों से कम है, लेकिन हौसले में कोई कमी नहीं है. आगे जाकर शमशेर अंसारी आईएएस ऑफिसर बनना चाहता है.

बक्सर में हर्ष फायरिंग के दौरान 17 वर्षीय युवक के पैर में लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस
बिहार के बक्सर जिले में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में 17 वर्षीय युवक घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए परिजन आनन फानन में वाराणसी लेकर गए. घटना जिले के मुफ्फसिल थाना (Muffasil police station) क्षेत्र की है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक किसी ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. मुफस्सिल थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि घटना देर रात 1:30 बजे की है. जिसकी सत्यता की जांच चल रही है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुष्पा हत्याकांड : पति को पसंद नहीं था देर रात तक घर आना.. दोस्त के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश
बिहारके भागलपुर जिले के कहलगांव में रहने वाली ब्यूटी पार्लर संचालिक पुष्पा कुमारी की हत्या का खुलासा हो गया है. हत्यारा मृतका का पति ही निकला, जिसे अपनी पत्नी के ब्यूटी पार्लर में काम करने को लेकर आपत्ति था. इस मामूली बात को लेकर पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बना ली. बता दें कि बीते शनिवार को मुंगेर जिले में मृतका का शव बरामद किया गया था. जिसके बाद जांच शुरू हुई तो मामले के रहस्य पर से पुलिस ने पूरी तरह से पर्दा उठा दिया.

VIDEO: नालंदा में दलित परिवार पर दबंगों ने बरपाया कहर, जमीन पर कब्जा की कोशिश में मारपीट
नालंदा में दबंगों की दबंगई से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें दलित परिवार की जमीन पर कब्जा करने के लिए हमला (Attack on Dalit family in Nalanda) किया गया है. मारपीट की इस घटना में कई लोग जख्मी हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details