स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर सीएम नीतीश ने जताया शोक, बताया अपूरणीय क्षति
भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. लता मंगेशकर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. वह पिछले 29 दिनों से मुंबई के अस्पताल में भर्ती थीं.
स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन
भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. गायिका को 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है.
लता मंगेशकर ने 13 की उम्र में गाया था पहला गाना, पार्श्व गायिका का ऐसा रहा करियर
लता मंगेशकर ने अपने छह दशक से भी लंबे करियर में कई भारतीय भाषाओं में 30 हजार से भी ज्यादा गाने गाए हैं. उनके पार्श्व गायन की बदौल उन्होंने भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न (2001) से नवाजा गया था.
फिल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे ने स्वर कोकिला के बताई वो बातें, जिसे आप नहीं जानते होंगे
स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज निधन हो गया. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. हाल ही फिल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे ने ईटीवी भारत से लता मंगेशकर की संगीत विरासत और गीत संगीत के सफर को लेकर विशेष बात की. जिसमें उन्होंने लता जी के बारे में कई ऐसी बातें बताईं जो बहुत ही कम लोग जानते होंगे.
लता मंगेशकर के ये 10 गाने रह-रहकर दिलाएंगे उनकी याद, सुनकर नहीं रुकेंगे आंसू
सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर ने अपने गायकी करियर में 20 से ज्यादा भाषाओं में तकरीबन 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं. लता जी के यह 10 सॉन्ग उनकी रह-रहकर याद दिलाते रहेंगे.