बिहार

bihar

ETV Bharat / city

TOP 10 @11 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - top ten news of bihar

बिहार में बच्चों के टीकाकरण के लिए बड़ी तैयारी की गई है. बच्चों के वैक्सीनेशन के मामले में बिहार देश का दूसरा राज्य है, जहां सबसे अधिक 15 से 18 साल के बच्चे हैं. बच्चों के टीकाकरण पर सीएम नीतीश ने बैठक की (CM Nitish meeting on Children Vaccination) और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

TOP 10 @11 AM
TOP 10 @11 AM

By

Published : Jan 1, 2022, 11:07 AM IST

Children Vaccination in Bihar: आज से कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, 3 जनवरी से लगेगा टीका
बिहार में बच्चों के टीकाकरण के लिए बड़ी तैयारी की गई है. बच्चों के वैक्सीनेशन के मामले में बिहार देश का दूसरा राज्य है, जहां सबसे अधिक 15 से 18 साल के बच्चे हैं. बच्चों के टीकाकरण पर सीएम नीतीश ने बैठक की (CM Nitish meeting on Children Vaccination) और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

1st January Gold Price: नए साल में उत्साह दोगुना.. जानें आज सोना-चांदी के क्या भाव
नए साल 2022 को लेकर सर्राफा बाजार में तेजी आने की उम्मीदें हैं. व्यापारियों को नए साल से काफी उम्मीद है, लेकिन वो यह भी कहते हैं कि खरमास के कारण लोग ज्यादातर नए सामान खरीदना नहीं चाहते हैं. इस कारण से सर्राफा बाजार में सुस्ती रहती है. जानें शहर में सोना चांदी का हाल..

Happy New Year 2022: नए साल के आगमन पर जश्न का माहौल, रानी चटर्जी के नृत्य से मंत्रमुग्ध हुए पटनावासी
नए साल के आगमन को लेकर शाम से ही राजधानी पटना में जश्न का माहौल है. गार्गी ग्रांड होटल में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने एक से बढ़ कर एक गानों पर डांस से लोगों का मन मोह लिया.

नया साल मुंगेर के लोगों के लिए खास, 16 जनवरी को एक साथ मिलेगी ये दो-दो सौगात
नए साल में मुंगेर को खुशियों की सौगात मिलेगी, जिससे मुंगेर के विकास को पंख लगेंगे. मुंगेर में रेल सह सड़क पुल (Munger Rail cum Road Bridge) का 18 साल का अधूरा सपना पूरा होगा, वहीं मुंगेर में रेल सुरंग (Rail Tunnel in Munger) से परिचालन की भी शुरुआत होगी.

मंत्री सम्राट चौधरी ने नए साल की दी बधाई, कहा- '2022 होगा बिहार के विकास का साल'
बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Panchayati Raj Minister Samrat Choudhary) ने बिहार वासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 2022 बिहार के विकास का साल होगा.

JDU के सभी भंग प्रकोष्ठों का होगा पुनर्गठन, नए साल में एक्टिव मोड में रहेगी पार्टी
संगठन की मजबूती को लेकर जेडीयू नए साल में काफी एक्टिव मोड में रहेगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने कहा कि सभी भंग प्रकोष्ठों का पुनर्गठन किया जाएगा, जिससे कि पार्टी को मजबूती मिल सके.

रोहतास में उपसरपंच की गोली मारकर हत्या
बिहार के रोहतास में उपसरपंच की गोली मारकर हत्या (Upsarpanch shot dead in Rohtas) कर दी गई. मृतक शंभू सिंह बिक्रमगंज के भूतर खैरा पंचायत के उपसरपंच थे. पूर्व सरपंच पर हत्या का आरोप लगा है. घटना संझौली के घिनहूं ब्रह्म के समीप की है.

नए साल पर वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़, 12 की मौत, PM ने जताया दुख, जांच के दिए आदेश
जम्मू कश्मीर में नए वर्ष के दौरान वैष्णो देवी मंदिर में परिसर भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ (Stampede occurs at Mata Vaishno Devi Bhawan) में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं. पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है. साथ ही उन्होंने मुआवजे की घोषणा की है. वहीं, भगदड़ के बाद रोकी गई यात्रा को फिर से बहाल कर दिया गया है.

प्रत्यक्षदर्शी श्रद्धालुओं का दावा, पुलिस के लाठीचार्ज से भयावह हुई भगदड़
माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ के प्रत्यक्षदर्शियों ने माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. भीड़ में पुलिस ने लाठी भांजी, इस कारण हादसा भयावह हो गया. उधर, जम्मू प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 01991-234804, 01991-234053 जारी किया है. श्राइन बोर्ड ने यात्रा फिर शुरू कर दी है.

अब बिहार में डाक विभाग कोरोना मरीजों को पहुंचाएगा मुफ्त में दवा
बिहार में कोरोना की संभावित (Third Wave Of Corona) तीसरी लहर को देखते हुए डाक विभाग को कोरोना मरीजों को दवा पहुंचाने की जिम्मेवारी मिलेगी. कोरोना पॉजिटिव मरीजों को डाक विभाग की ओर से दवा का किट पहुंचाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details