बिहार

bihar

ETV Bharat / city

TOP 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - bihar latest news

बिहार में फैमिली प्लानिंग (Family Planning) को लेकर नई रणनीति अपनाई गई है. इसके तहत अब हर महीने की 21 तारीख को फैमिली प्लानिंग डे (Family Planning Day) मनाया जाएगा. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इसकी घोषणा की है. टॉप टेन न्यूज में खबरें और भी हैं...

TOP 10 @7 PM
TOP 10 @7 PM

By

Published : Sep 19, 2021, 7:11 PM IST

गुजरात-पंजाब में CM कुर्बान, तो क्या बिहार में भी होगा बदलाव ?
कर्नाटक, उत्तराखंड, गुजरात और अब पंजाब में मुख्यमंत्री को बदल दिया गया है, लेकिन क्या बिहार में ऐसी कोई तस्वीर देखने को मिल सकती है? राजनीतिक कहते हैं कि ऐसा शायद ही हो, क्योंकि दूसरे राज्यों में राजनीतिक जवाबदेही बढ़ी है. ऐसे में वहां की जनता विकास पूछ लेती है लेकिन बिहार में यह बातें इसलिए नहीं लागू होती कि विकास की जब भी बात शुरू होती है जाति की राजनीति (Caste Politics) को नेता विकास के सामने लाकर खड़ा कर देते हैं.

BJP के पूर्व मंत्री के बेटे ने थामा RJD का दामन, श्याम रजक का दावा- संगठन को मिलेगा फायदा
रामदेव महतो भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पटना सिटी इलाके के कद्दावर नेता हुआ करते थे. वह बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके थे. उनके बेटे मनोहर महतो के आरजेडी (RJD) में शामिल होने पर महासचिव श्याम रजक (RJD General Secretary Shyam Rajak) ने उम्मीद जताई है कि इससे संगठन को बल मिलेगा.

भागलपुर के कहलगांव पहुंचे CM नीतीश, दिवंगत नेता सदानंद सिंह को दी श्रद्धांजलि
दिवंगत नेता सदानंद सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से हेलिकॉप्टर के माध्यम से सीधे कहलगांव पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी.

बिहार में हर महीने की 21 तारीख को मनेगा 'फैमिली प्लानिंग डे', मंगल पांडे का ऐलान
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा कि हर महीने की 21 तारीख को फैमिली प्लानिंग डे (Family Planning Day) मनाया जाएगा. इस दिन चिकित्सा संस्थानों पर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा.

बाढ़ प्रभावित गन्ना किसानों के लिए बड़ी राहत, सरकार देगी मुआवजा
बिहार के 26 से ज्यादा जिले बाढ़ (Flood in Bihar) से प्रभावित हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों के किसान त्राहिमाम कर रहे हैं. बड़े पैमाने पर फसलों की क्षति हुई है. बिहार सरकार (Bihar Government) ने गन्ना किसानों के लिए राहत का ऐलान किया है. इस बारे में गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार सिंह ने बयान भी दिया है.

जिम ट्रेनर गोलीकांड: डॉक्टर दंपति पर अटकी शक की सुई, पुलिस हिरासत में 3 युवक
पटना में अवैध संबंध के चलते जिम ट्रेनर (Gym Trainer) को गोली मारने के मामले में पुलिस ने तीन युवक को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

3 दिनों से लापता किशोर का शव बरामद, गला दबाकर हत्या की आशंका
कटिहार जिले में एक दस वर्षीय किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि बदमाशों ने पहले पीड़ित की गला दबाकर बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी और शव को पुआल के ढेर पर लावारिश फेंक चलते बने. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल (Katihar Sadar Hospital) भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.

गया में डूबने से 2 लोगों की मौत, आहर में पैर फिसलने के कारण हादसा
गया जिले के इमामगंज प्रखंड क्षेत्र में दो लोगों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. ये घटनाएं अलग-अलग स्थानों पर हुई हैं. ग्रामीणों की मदद से तालाब से शवों को बाहर निकाला गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बगहा में खुले नाले में गिरने से बच्चे की मौत, नगर परिषद की लापरवाही से सदमे में परिवार
लोग बताते हैं कि इसी साल रामनगर नगर पंचायत को नगर परिषद का दर्जा मिला है, बावजूद इसके यहां कोई विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है. कई गलियां और नलियां अभी कच्ची है और नालियां खुली हुई हैं.

फतुहा में अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत दूसरा गंभीर
पटना के फतुहा में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी. बाइक सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details