बिहार

bihar

ETV Bharat / city

TOP 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - टॉप 10

बिहार में 11 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के लिए 24 अगस्त को अधिसूचना जारी होगी, जबकि 24 सितंबर को पहले चरण के लिए और 12 दिसंबर को ग्यारहवें और अंतिम दौर के लिए वोट डाले जाएंगे.

TOP 10 @9 PM
TOP 10 @9 PM

By

Published : Aug 17, 2021, 9:05 PM IST

बिहार में 24 सितंबर को पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान, 24 अगस्त को जारी होगी अधिसूचना
बिहार में 11 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के लिए 24 अगस्त को अधिसूचना जारी होगी, जबकि 24 सितंबर को पहले चरण के लिए और 12 दिसंबर को ग्यारहवें और अंतिम दौर के लिए वोट डाले जाएंगे.

बिहार के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 28% महंगाई भत्ते को कैबिनेट से मिली मंजूरी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में 17 एजेंडों पर मुहर लगी है. बैठक में 28% महंगाई भत्ते को मंजूरी मिल गई है. साथ ही पंचायत चुनाव 11 चरणों में आयोजित होंगे. पढ़ें अन्य महत्वपूर्ण फैसले..

बोले सीएम नीतीश- 5 साल बाद आई बाढ़ की ऐसी विभीषिका, पीड़ितों को सरकार देगी हर संभव मदद
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मंगलवार को भागलपुर और खगड़िया में बाढ़ की विभीषिका का जायजा लिया. हवाई सर्वेक्षण के बाद पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि बाढ़ से लोगों को काफी नुकसान हुआ है.

बाढ़ पीड़ितों से मिले तेजस्वी, सीएम पर किया कटाक्ष, बोले- जमीन पर उतरने से पता चलेगी परेशानी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जमकर कोसा. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से दौरा कर रहे हैं. लेकिन इससे कुछ नहीं होगा. लोगों की समस्याओं को जानने के लिए जमीन पर उतरना होगा. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

नीतीश जी..! आपकी 'नाव' में छेद है, बाढ़ पीड़ितों की खतरे में जान
पटना जिला के पुनपुन प्रखंड के बाढ़ पीड़ित छेद वाली नाव पर सवार होकर नदी पार करने को विवश हैं. जर्जर नाव के चलते हादसा होने का डर बना हुआ है.

घटने लगा गंगा नदी का जलस्तर, लेकिन अभी भी उफान में कमी नहीं
बिहार में गंगा नदी का जलस्तर (Water Level of Ganga) अब घटने लगा है. पटना जिले के सभी घाटों में गंगा नदी के जलस्तर में कमी होने की संभावना है. हालांकि इसके बावजूद अभी नदी के उफान में कमी नहीं आई है.

अफगानिस्तान में कितने बिहारी फंसे हैं? CM नीतीश बोले- 'नहीं पता'
अफगानिस्तान में तालिबान एक बार फिर से सत्ता में लौट आया है. ऐसे में दूसरे देशों के निवासी वहां से वतनवापसी कर रहे हैं. भारत सरकार तेजी से अफगानिस्तान में फंसे भारतियों को लाने का अभियान चला रही है. इस मसले पर जब सीएम नीतीश से पूछा गया तो उन्होंने क्या जवाब दिया? पढ़ें पूरी खबर-

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को PM ने जातीय जनगणना पर मिलने का समय नहीं दिया, यह बिहार का अपमान- RJD
आरजेडी सांसद डॉ. मनोज झा (RJD MP Manoj Jha) ने कहा कि जातीय जनगणना (Caste Census) होनी चाहिए. पीएम मोदी सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को मिलने का वक्त नहीं दे रहे हैं, लेकिन व्यापक बहुजन समुदाय अब इंतजार के मूड में नहीं है. लिहाजा केंद्र सरकार को हमारी मांग पर गंभीरता से विचार करना होगा.

बोले पशुपति पारस- खगड़िया फूड पार्क जल्द होगा चालू, हमारा मंत्रालय नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में खोलेगा यूनिवर्सिटी
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि मुजफ्फरपुर में 400 करोड़ रुपये की लागत से मेगा फूड पार्क खोला जाएगा. खगड़िया फूड पार्क को भी जल्द शुरू किया जाएगा.

गले में चप्पल की माला पहनाई फिर हुई खंभे से बांधकर पिटाई, ऐसे हुआ बाइक चोरों का स्वागत
पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी करते पकड़े गए दो युवकों को स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा. इसके बाद दोनों को चप्पल की माला पहनाकर गली में घुमाया गया. घटना का वीडियो सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details