1.पटना के दानापुर में गोलीबारी, फायरिंग में युवक की मौत
पटना में अपराध की वरदात लगातार बढ़ती जा रही है. दानापुर में एक युवक को अपराधियों ने बीच बाजार में गोली मार दी. गोली लगने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है.
2.'तेजस्वी यादव जल्द बनेंगे बिहार के CM', आरजेडी MLA इजहार असफी का बड़ा दावा
क्या वाकई डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) अगले साल बिहार के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. लगातार चल रही अटकलों के बीच आरजेडी के विधायक अब खुलकर इस पर बयान देने लगे हैं. इजहार असफी ने कहा कि सूबे की अवाम के साथ-साथ ज्यादातर नेता भी चाहते हैं कि तेजस्वी सीएम बनें.
3.नालंदा में युवक की गला रेतकर हत्या, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस
नालंदा में युवक का शव मिला है. युवक की गला रेतकर हत्या की गई है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. साथ ही लोगों में तरह-तरह की चर्चा होने लगी है.
4.पशुपति पारस के काफिले में घुसा शराबी, बचाने के दौरान गाड़ी सड़क के नीचे गड्ढे में फंसी
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के काफिले के साथ एक बड़ा हादसा होने से टल (Accident averted in convoy of Union Ministe) गया. इसमें मंत्री बाल-बाल बच गए. दरअसल, उनके काफिले के बीच एक शराबी साइकिल सवार घुस गया. इससे काफिले की कुछ गाड़ियां असंतुलित हो गईं और एक गाड़ी सड़क के नीचे गड्ढे में जा फंसी. पढ़ें पूरी खबर..