बिहार

bihar

ETV Bharat / city

TOP 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - bihar news

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद (BJP MP Ravi Shankar Prasad) ने साफ कर दिया कि यूपी चुनाव का बिहार की राजनीति पर असर (Effect of UP Elections on Bihar Politics) नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारे पुराने साथी हैं, हमलोग मिल-जुलकर बिहार के विकास के लिए काम करेंगे. वहीं छोटे दलों के बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर कहा कि उनका सबक उनको सीखने दें, हमलोग नतीजों से काफी खुश हैं.

जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें
जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Mar 12, 2022, 5:08 PM IST

'PM मोदी के कारण देश की राजनीति में आया बड़ा बदलाव, विकास और सुशासन की बदौलत 2024 में भी BJP ही जीतेगी'
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद (BJP MP Ravi Shankar Prasad) ने साफ कर दिया कि यूपी चुनाव का बिहार की राजनीति पर असर (Effect of UP Elections on Bihar Politics) नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारे पुराने साथी हैं, हमलोग मिल-जुलकर बिहार के विकास के लिए काम करेंगे. वहीं छोटे दलों के बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर कहा कि उनका सबक उनको सीखने दें, हमलोग नतीजों से काफी खुश हैं.

लालू के लिए धड़का नीतीश के मंत्री का दिल! बोले- RJD अध्यक्ष की विचारधारा से हूं प्रभावित
झारखंड में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के नेता मुकेश सहनी ने लालू प्रसाद के लिए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने लालू प्रसाद को गरीबों के कल्याण के लिए लड़ने वाला नेता बताया. इसके साथ ही उन्होंन कहा कि वे लालू प्रसाद की विचारधारा से प्रभावित हैं.

बिहार को IED धमाकों से दहलाने की चल रही साजिश, IB ने सभी IG और जिलों के SP को भेजा अलर्ट
बिहार के भागलपुर (Bhagalpur Blast) और गोपालगंज ब्लास्ट (Gopalganj Blast) के बाद IB ने सभी रेंज के IG, DIG और सभी जिलों के SSP और SP को अलर्ट (IB Alert In Bihar ) किया है. रिपोर्ट के मुताबिक पटाखा फैक्ट्रियों के पास मौजूद विस्फोटक का इस्तेमाल कर आतंकी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं.

PK को रविशंकर प्रसाद का जवाब- 'जनता का मूड जानता हूं, 2024 में नरेंद्र मोदी को प्रमाणिक आशीर्वाद देगी'
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) के दावों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद (BJP MP Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि उनकी बात पर क्या टिप्पणी करूं. कभी नीतीश कुमार के साथ रहते हैं और अलग हो जाते हैं. फिर कांग्रेस के साथ जाने की बात होती है. उन्होंने कहा कि मैं जमीन पर काम करने वाला कार्यकर्ता हूं, इसलिए जनता का मूड जानता हूं. देखिएगा 2024 में नरेंद्र मोदी को देश की जनता प्रमाणिक आशीर्वाद देगी.

गोपालगंज में 3 लोगों की संदिग्ध मौत, कईयों की हालत गंभीर, बोले परिजन- 'जहरीली शराब ने ली जान'
बिहार के गोपालगंज जिले के वैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव में संदिग्ध अवस्था मे तीन लोगों की मौत हुई है. मृतक के परिजनों ने जहरीली शराब से मौत का आरोप लगाया है. वहीं, एसडीपीओ और डीएम ने जहरीली शराब से मौत (hooch tragedy in Gopalganj) की बात से इनकार किया है.

Bihar MLC Election: मैदान में सामने NDA हो या कांग्रेस उम्मीदवार, जीत RJD की ही होगी- श्याम रजक
आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि हमारे साथ कांग्रेस नहीं भी है, फिर भी महागठबंधन इस बार काफी मजबूत है और ज्यादा से ज्यादा जनप्रतिनिधियों का वोट हमें मिलेगा और हमारे प्रत्याशी की जीत होगी.

खुशखबरी: अब जल्द ही पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे विमान, HC के इस निर्देश के बाद दूर हुई बाधा
डीएम ने बताया कि पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जब पिछले दिनों पूर्णिया आए थे तो उन्होंने व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलकर एयरपोर्ट निर्माण में आ रहे व्यवधान के संबंध में अवगत कराया था और उनसे मामले के निदान का अनुरोध किया था. लेकिन दुर्भाग्यवश लॉकडाउन लग गया और कोर्ट का काम ठप पड़ गया.

जेल मैनुअल के तहत लालू यादव से मिले RJD नेता शिवानंद तिवारी और संजय सिंह यादव
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से बिहार के नेता शिवानंद तिवारी और झारखंड आरजेडी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने मुलाकात की है. दोनों नेताओं ने मुलाकात के दौरान लालू प्रसाद से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

शिक्षक नियोजन को लेकर STET उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का धरना, बोले- 'शिक्षा मंत्री से नहीं संभल रहा विभाग'
बिहार की राजधानी पटना में एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का धरना (STET passed candidates protest in Patna) देखने को मिला. आंदोलनरत अभ्यर्थियों का कहना है कि आज ठीक एक साल हो गया है अभी तक सरकार हम लोगों का नियोजन नहीं कर रही है. साथ ही सभी ने नियोजन की प्रक्रिया को ही गलत बताया है.

समस्तीपुर में महज दो थानों के पास ही है ब्रेथ एनालाइजर मशीन, ऐसे में कैसे होगी शराबियों की पहचान?
समस्तीपुर में शराबियों को पकड़ना पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज बन गया है. समस्तीपुर के दो थानों के पास ही ब्रेथ एनालाइजर मशीन (Breath analyzer machine is in only two police stations of Samastipur) हैं, अन्य थानों की मशीन खराब पड़ी है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि संसाधन के अभाव में कैसे पुलिस शराबबंदी का पालन कराएगी. क्या पुलिस जिले में मुंह सूंघकर ही शराबियों की पहचान करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details