बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में LJP(R) की महत्वपूर्ण बैठक, नए सिरे से होगा प्रदेश कमेटी का गठन

पटना में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की महत्वपूर्ण बैठक बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी की अध्यक्षता में होगी. लोजपा के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार आगामी 28 नवंबर को लोजपा (आर) का स्थापना दिवस है जिसे धूमधाम से मनाने की तैयारी के विषय में भी विचार-विमर्श इस बैठक में किया जाएगा.

LJP (R) की महत्वपूर्ण बैठक
LJP (R) की महत्वपूर्ण बैठक

By

Published : Nov 20, 2021, 9:14 AM IST

पटना:लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी (LJP-R Bihar State President Raju Tiwari) की अध्यक्षता में आज लोजपा (आर) पटना कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक में पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष व विधान पार्षद एवं पूर्व प्रत्याशी के अलावा प्रदेश के नेतागण मौजूद रहेंगे. बैठक राजधानी पटना के श्री कृष्णापुरी चिराग पासवान के आवास पर बुलाई गई है.

ये भी पढ़ें-चिराग पासवान की पार्टी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का किया स्वागत, PM मोदी को दी बधाई

लोजपा के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार आज की बैठक में नए सिरे से प्रदेश कमेटी का गठन किया जाएगा जिसकी लिस्ट भी जारी की जाएगी. उम्मीद जताई जा रही है कि उर्दू में गठन हुए प्रदेश कमेटी के कई लोगों के नाम का ऐलान सकते हैं. तो वहीं, कई नए लोगों को नई जिम्मेदारी भी आज के बैठक में दी जाएगी. लोजपा के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार आगामी 28 नवंबर को लोजपा का स्थापना दिवस है जिसे धूमधाम से मनाने की तैयारी के विषय में भी विचार-विमर्श इस बैठक में किया जाएगा.

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज शाम पटना पहुंचने वाले हैं. राजधानी पहुंचने के बाद वह पटना में कई निजी कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे. मिली जानकारी के अनुसार 28 नवंबर को पार्टी का स्थापना दिवस राजधानी पटना के ज्ञान भवन में मनाने की तैयारी की जा रही है, जिसको लेकर आज की बैठक में नेताओं को तैयारी से जुड़ा टास्क भी दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-लोजपा (रामविलास) के प्रदेश प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी का पद हुआ रद्द, नई लिस्ट जल्द

ये भी पढ़ें-जहरीली शराब मामले में लोजपा (रा) का नीतीश सरकार पर निशाना, 25 लाख मुआवजे की मांग की

ABOUT THE AUTHOR

...view details