पटना:बिहार में शादी का सीजन (Marriage Season in Bihar) चल रहा है. विवाह के सीजन में सोने-चांदी की डिमांड काफी बढ़ जाती है. या यूं कहे कि पर्व त्योहार से लेकर लगन के सीजन में सर्राफा बाजार पूरी तरह से गुलजार रहता है तो गलत नहीं होगा. लग्न का अभी सीजन चल रहा है. इस समय लोग जमकर सोने-चांदी की खरीदारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-आरा में अपराधियों का कहर: मॉर्निंग वॉक के दौरान महिला को मारी गोली
आज पटना में 24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 49,400 है जबकि 22 कैरेट सोना का प्रति दस ग्राम 46,800 रुपया है. वहीं, अगर चांदी की बात करें तो चांदी भी 62,900 प्रति किलो है. अगर बात की जाए तो कल की तुलना में आज सोने और चांदी की कीमत में थोड़ी सी उछाल देखने को मिली है.
'रेट में कुछ इजाफा नहीं हुआ है बल्कि लग्न का सीजन है. विवाह के सीजन में हल्का-फुल्का दाम में उतार-चढ़ाव होते रहता है. कुल मिलाकर देखा जाए तो विगत 1 सप्ताह से जो चांदी का रेट था उसमें काफी कमी आई है. सोने के भी रेट में काफी कुछ कमी आई है. मध्यमवर्गीय से लेकर के सभी तबके के लोग शादी-विवाह को लेकर सोने-चांदी की खरीदारी कर रहे हैं.'-ओमप्रकाश, स्वर्ण व्यवसायी