बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Har Ghar Tiranga: आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न, छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा - Har Ghar Tiranga

पटना में देशभक्ति का जोश आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर पूरे इलाके में फैल रहा है. यहां बच्चे खूब श्रद्धा के साथ तिरंगा लहराने में लगे हैं. बच्चे Har Ghar Tiranga को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

आजादी के अमृत महोत्सव
आजादी के अमृत महोत्सव

By

Published : Aug 11, 2022, 1:18 PM IST

पटना:राजधानी पटना मेंआजादी के अमृत महोत्सव के लिए तैयारी जोरों पर है. जिले में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए हर जगह पर तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra In patna) निकाली जा रही है. हर घर तिरंगा के अंतर्गत जिले के मसौढ़ी के प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय की ओर से सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं ने पूरे इलाके में घूमकर अपने हाथों में तिरंगा लिए लोगों में देशभक्ति का जोश भरने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली.

ये भी पढ़ेंःरोहतास में DDU रेल मंडल ने 'हर घर तिरंगा अभियान' को लेकर निकाली रैली, लोगों को किया जागरूक

आजादी के अमृत महोत्सव पर लोगों को किया जागरुक: जिले में देशभक्ति का जोश जगाने के लिए सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं अपने हाथों में तिरंगा लेकर वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. इसके तहत छात्र और छात्राएं पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर हर घर तिरंगा लगाने के लिए सबको प्रोत्साहन दे रहे हैं.

मसौढ़ी में निकाली तिरंगा यात्रा: इस तिरंगा यात्रा में कई छात्र-छात्राओं के हाथ में तिरंगा झंडा दिखाई दिया. उनलोगों को पूरे यात्रा के दौरान राष्ट्र भक्ति के गीत के साथ ही नारेबाजी भी करते देखा गया है. महाविद्यालय के शिक्षकों की मानें तो 15 अगस्त से पहले आजादी के अमृत महोत्सव का उत्सव के लिए मसौढ़ी की सड़कों पर हाथों में तिरंगा लेकर कई छात्र-छात्राएं राष्ट्रभक्ति के नारों से पूरे इलाके को गुंजित किया.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर के खादी ग्रामोद्योग का बना झंडा, सरहद पर लहराएगा तिरंगा

तिरंगे को लेकर बच्चों में जोश: पूरे आसपास के स्थानीय लोगों में देशभक्ति का जोश जगाने को लेकर हाथों में तिरंगा लिए कई छात्र मसौढ़ी के सड़कों पर तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा के दौरान हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने को लेकर लोगों को जागरुक करते नजर आये.


'15 अगस्त से पहले आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्र दिवस का उत्सव मनाया जा रहा है जिसको लेकर मसौढ़ी की सड़कों पर हाथों में तिरंगा लिए सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं.'- उपेंद्र कुमार, शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details