पटना:मकर संक्रांति में अब महज कुछ दिन बचे हैं. ऐसे में पटना में तिलकुट का बाजार सज गया( Patna Tilkut Market For Makar Sakranti ) है. शहर के इनकम टैक्स, बोरिंग रोड, म्यूजियम के पास अन्य चौक चौराहों पर तिलकुट की दुकान सज चुकी हैं. तिलकुट के खुदरा एवं थोक व्यापारी एक महीने पहले ही तिलकुट बनाने में जुट जाते हैं. आम तौर पर ठंड शुरू होते ही तिलकुट बनने लगता है.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी: पोस्ट ऑफिस बेच रहा है गया का तिलकुट, लोगों में है काफी डिमांड
मकर संक्रांति नजदीक आते ही कारीगरों द्वारा तिलकुट बनाने का काम जोरों पर चल रहा है. पटना के मीठापुर मंडी में तिल कुटाई का काम जोर शोर से चल रहा है. सभी दुकानों में कारीगर पूरे दिन बैठकर तिलकुट तैयार कर रहे हैं. मकर संक्रांति के दिन सामान कम न पड़ जाए, इसलिए ज्यादा मात्रा में तिलकुट तैयार करके रखा जा रहा है. वैसे लोगों ने अभी से ही खरीदारी भी शुरू कर दी है. बाजार में गुड़, चीनी, खोवा, शुगर फ्री के तिलकुट की खास डिमांड है. इसे देखते हुए व्यवसायी अन्य जिलों से जैसे नालंदा और गया के कारीगर बुलाकर उनके हाथ से तिलकुट बनवाने का काम कर रहे हैं. बता दें कि नालंदा और गया से आने वाले कारीगरों के हाथों का तिलकुट बेहद खस्ता होता है.
तिलकुट दुकानदार सरयू कुमार ने बताया कि पटना में लगभग 40 साल से तिलकुट बेचने का काम कर रहे हैं. पहले इनके पिताजी तिलकुट बनाकर बेचा करते थे, अब ये कारीगर रखकर तिलकुट बनावा कर बेचते हैं. उन्होंने बताया कि तिलकुट बनाने का काम नवंबर से शुरू हो जाता है. स्टॉक करके रखा जाता है कि 10 तारीख से मांग और ज्यादा हो जाएगी, कम ना पड़े इसलिए स्टॉक करके रखा जा रहा है. बाजार में देखें तो तिलकुट की खास डिमांड है. तिलकुट के व्यवसाय (Business of Tilkut) को देखते हुए व्यवसायी तिलकुट स्टॉक करके रख रहे हैं.