पटनाः पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का विवादित बयान (Jitan Ram Manjhi Controversy) पूरे बिहार को खटकने लगा है. बिहार में सियासत तेज हो गई है. जगह-जगह ब्राह्मण समाज के लोग परिवाद दायर कर रहे हैं. उनका पुतला दहन कर माफी मांगने की बात कह रहे हैं. कईयों ने तो धमकी भी दे डाली है. इन सबके बीच जीतन राम मांझी के आवास की सुरक्षा बढ़ी (Tight Security at Jitan Ram Manjhi House) है. उनका सरकारी आवास 12 एम स्टैंड रोड में है. जिला प्रशासन ने इस सड़क पर भी कई जगहों पर बैरिकेडिंग कर डाली है.
यह भी पढ़ें- जीतन राम मांझी को आखिर हुआ है क्या? पहले ब्राह्मणों से मांगी माफी, फिर बोले- हजार बार कहूंगा '@$#&#..'
जीतन राम मांझी का ब्राह्मणों को लेकर बयान (Controversial Statement on Brahmins) देने के बाद बिहार में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार ब्राह्मण संगठन के लोग अभी भी मांझी के बयान को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई ब्राह्मण संगठन ने मांझी को लेकर कई तरह की बातें भी कह दी हैं. कोई भी संगठन अचानक मांझी आवास के सामने प्रदर्शन ना कर सकें, इसके लिए बैरिकेडिंग की गई है. फिलहाल मांझी अपने आवास पर नहीं हैं. आवास पर मौजूद हम के नेताओं का भी कहना है कि जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई है.