बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दुर्गा पूजा में हुड़दंगई हुई तो खैर नहीं, ASP ने पुलिस फोर्स को दिये सख्त निर्देश - ईटीवी बिहार लाइव

दानापुर में दशहरा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं को दर्शन करने में किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एएसपी ने इसको लेकर पुलिस बलों को सख्त निर्देश दिया है.

दुर्गा पूजा के लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दुर्गा पूजा के लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

By

Published : Oct 13, 2021, 9:46 PM IST

पटना:दानापुर में दशहरा (Dussehra in Danapur) शांतिपूर्ण मनाने को लेकर एएसपी मो. सैयद इमरान मसूद (Danapur ASP Md Syed Imran Masood) ने पुलिस जवानों को निर्देश दिए हैं. एएसपी ने बताया कि श्रद्धालुओं को मां दुर्गा की प्रतिमा की दर्शन करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. इसको देखते हुए पुलिस बलों को पूजा पंडालों में तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें-दुर्गा पूजा की धूम: काजोल और मौनी रॉय का दिखा ट्रेडिशनल लुक, देखें तस्वीरे

मो. सैयद इमरान मसूद ने बताया कि श्रद्धालुओं को दर्शन करने में किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एएसपी ने पुलिस बलों को सख्त निर्देश दिया है. 'ड्यूटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है .पंडाल में किसी तरह की परेशानी होती है तो इसकी सूचना तुरंत मुझे और थानाध्यक्ष को देंगे. दुर्गा पूजा का आयोजन शांति पूर्वक मनाया जाये.': सैयद इमरान मसूद, एएसपी

दानापुर एएसपी ने बताया कि मनचलों व हुड़दंगई पर विशेष नजर रखने के लिए निर्देश दिया गया है. ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो और श्रद्धालु शांति पूर्वक दर्शन मां के दर्शन कर सकें. इस मौके पर थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा समेत पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. बता दें कि दुर्गा पूजा (Durga Puja) को लेकर पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ रही है.

ये भी पढ़ें-दुर्गा पूजा: थाईलैंड से आया माता के दरबार के लिए फूल, आकर्षित हो रहे भक्त

ये भी पढ़ें-व्यवसायी के घर से 15 लाख की चोरी, दुर्गा पूजा के पर्व को लेकर गए थे गांव

ABOUT THE AUTHOR

...view details