पटना:दानापुर में दशहरा (Dussehra in Danapur) शांतिपूर्ण मनाने को लेकर एएसपी मो. सैयद इमरान मसूद (Danapur ASP Md Syed Imran Masood) ने पुलिस जवानों को निर्देश दिए हैं. एएसपी ने बताया कि श्रद्धालुओं को मां दुर्गा की प्रतिमा की दर्शन करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. इसको देखते हुए पुलिस बलों को पूजा पंडालों में तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें-दुर्गा पूजा की धूम: काजोल और मौनी रॉय का दिखा ट्रेडिशनल लुक, देखें तस्वीरे
मो. सैयद इमरान मसूद ने बताया कि श्रद्धालुओं को दर्शन करने में किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एएसपी ने पुलिस बलों को सख्त निर्देश दिया है. 'ड्यूटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है .पंडाल में किसी तरह की परेशानी होती है तो इसकी सूचना तुरंत मुझे और थानाध्यक्ष को देंगे. दुर्गा पूजा का आयोजन शांति पूर्वक मनाया जाये.': सैयद इमरान मसूद, एएसपी