बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना जंक्शन पर हुई विशेष टिकट चेकिंग, 983 बेटिकट यात्रियों से वसूले गए इतने लाख रुपये - special ticket checking in patna junction

स्टेशन निदेशक नीलेश कुमार ने बताया कि फोर्ट्ररेस टिकट चेकिंग अभियान में जितनी भी गाड़ियां पटना जंक्शन से गुजरती हैं. सभी की चेकिंग की जाती है और कोशिश यह रहती है कि कोई भी यात्री अनचेक्ड न रहे.

patna junction
पटना जंक्शन पर हुई विशेष टिकट चेकिंग

By

Published : Dec 14, 2019, 4:24 AM IST

Updated : Dec 14, 2019, 4:51 AM IST

पटना: पटना जंक्शन पर गुरुवार मध्य रात्रि के 24:00 बजे से शुक्रवार मध्य रात्रि 24:00 बजे तक यानी कि पूरे 24 घंटे के लिए फोर्टरेस टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पटना जंक्शन के पूरे परिसर को किले का रूप देकर अनाधिकृत रास्तों पर कर्मचारियों की नियुक्ति कर रास्तों को बंद कर दिया गया है.

पटना जंक्शन पर यह अभियान सहायक वाणिज्य प्रबंधक डीके मिश्रा और इकबाली बैठा की देखरेख में चलाया जा रहा है.

पटना जंक्शन

983 बेटिकट यात्रियों से वसूले 3 लाख 99 हजार
शुक्रवार को पटना जंक्शन पर फोर्ट्ररेस टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 16 घंटे में कुल 983 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए. जिनसे 3,99,920 रुपये जुर्माना वसूला गया. पकड़े गए यात्रियों में कुल 26 यात्रियों को मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया गया. स्टेशन निदेशक नीलेश कुमार ने बताया कि फोर्ट्ररेस टिकट चेकिंग अभियान में जितनी भी गाड़ियां पटना जंक्शन से गुजरती हैं. सभी की चेकिंग की जाती है और कोशिश यह रहती है कि कोई भी यात्री बिना चेंकिग नहीं जा सके. इस अभियान में दानापुर डिवीजन के सभी स्टेशनों के टिकट चेकिंग स्टाफ मोबिलाइज किए रहते हैं. उन्होंने बताया कि पटना जंक्शन पर दानापुर डिवीजन के विभिन्न स्टेशनों से आए 42 टिकट चेकिंग स्टाफ मौजूद हैं और टिकट चेकिंग अभियान में जुटे हुए हैं.

पटना जंक्शन पर हुई विशेष टिकट चेकिंग, 983 बेटिकट यात्रियों से वसूले इतने लाख रुपये

चेकिंग का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना
उन्होंने बताया कि फोर्ट्ररेस टिकट चेकिंग अभियान का उद्देश्य टिकट को लेकर लोगों जागरूक करना है. जिससे प्लेटफार्म टिकटों में वृद्धि हो. जो यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े जाते हैं, उनसे उम्मीद की जाती है कि वह आगे से ऐसा नहीं करेंगे. इसके लिए उनसे जुर्माना भी वसूल किया जाता है. इस तरह के अभियान से रेलवे की आमदनी भी बढ़ती है. बता दें कि पटना जंक्शन पर चल रहे फोर्टरेस टिकट चेकिंग अभियान में विभिन्न स्टेशनों से आए टिकट चेकिंग स्टाफ के अलावा आरपीएफ और जीआरपी स्टाफ भी चेकिंग में मदद कर रहा है.

नीलेश कुमार, स्टेशन निदेशक
Last Updated : Dec 14, 2019, 4:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details