पटनाःपूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के क्षेत्राधिकार में चलने वाली कई ट्रेनों को ठंड और कोहरे के कारण रद्द किया जा रहा है. रेल यातायात ठंड के मौसम में प्रभावित हो रहा है. हर साल कोहरे के सीजन में ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लगता है. कई ट्रेनों की गति भी धीमी हो जाती है. कुछ ट्रेनों के फेरों में भी कमी की जा रही है. बता दें कि पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार द्वारा पहले ही यह घोषणा की गई थी कि 1 दिसंबर से लेकर 30 मार्च तक पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनों को रद्द किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- VIDEO: इस नशेड़ी को देखिए, बीच ट्रैक पर साइकिल लगाकर रुकवा दी ट्रेन
बिहार में फिलहाल ठंड और कोहरे का असर कम देखने को मिल रहा है. इसके बावजूद पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. देश के कई राज्यों में ठंड और घने कोहरे के कारण पटना जंक्शन से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनों को रद्द किया गया (Three Trains Cancelled) है. इसका खामियाजा रेल यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. शनिवार को ब्रह्मपुत्रा मेल, दिल्ली-कामाख्या, झांसी-कोलकाता ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.