पटना सिटी:राजधानी में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस एक्शन में नजर आ रही है. ताजा मामला पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने ई-रिक्शा वाहनों की बैटरी चुराकर बाजारों में बेचने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ जारी है.
पटना सिटी: पुलिसिया गश्ती के दौरान ई-रिक्शा की बैटरी चुराने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार
पटना में बढ़ते चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस सतर्क नजर आ रही है. लगातार छापेमारी करके बदमाशों की धर-पकड़ की जा रही है. इस क्रम में तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल, इनदिनों ई-रिक्शा के बैटरी चोरी होनी की वारदातें काफी बढ़ गई हैं. जिसकी शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही है. पुलिस रात में गश्ती कर रही थी कि अचानक 3 संदिग्ध युवकों को ई-रिक्शा में चोरी करते देखा. पुलिस ने उन्हें रंगेहाथों दबोच लिया और गिरफ्तार कर जेल ले आई.
बरामद हुई कई बैटरियां
बता दें कि गिरफ्तार तीनों युवक आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन्हें वारदात को अंजाम देते वक्त गिरफ्तार किया. इनके पास से 2 ई-रिक्शा और 4 बैटरियां बरामद हुई हैं. इनकी निशानदेही पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.