बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर पटना में तीन दुकानें सील - ईटीवी न्यूज

पटना में कोरोना संक्रमण (corona infection in patna) के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जा रही है. शुक्रवार की रात जांच के क्रम में तीन दुकानों को सील किया गया. साथ ही तीन दुकानदारों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. भारी संख्या में लोग बगैर मास्क के पाये गये. उनसे जुर्माना वसूला गया.

shops sealed in Patna
shops sealed in Patna

By

Published : Jan 15, 2022, 12:55 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले (rising cases of corona infection) को देखते हुए हाल के दिनों में कुछ सख्ती देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार की रात पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तीन दुकानों को सील (shops sealed in Patna) किया गया. साथ ही तीन दुकानदारों को कोरोना गाइडलाइन पालन करने की चेतावनी दी गयी. इस दौरान मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट ने मास्क पहनने और जरूर दिशा-निर्देश पालन करने मामले में लोगों में और जागरुकता की बात कही. पटना जिला प्रशासन ने अभी तक कुल 47 धावा दल का गठन किया है. शुक्रवार को बिना मास्क लगाए 385 व्यक्तियों से 19,250 रुपए जुर्माने के तौर पर वसूले गये.

ये भी पढ़ें: कोरोना के मामले बढ़ते ही सेल्फ एंटीजन टेस्ट किट की बढ़ी डिमांड, डॉक्टर बोले- बेवजह ना करें पैसे की बर्बादी

दरअसल, बढ़ते संक्रमण के मामले को देखते हुए 3 दिनों तक सख्ती बरतने का आदेश जारी हुआ था. इसको देखते हुए लगातार पटना पुलिस और पटना जिला प्रशासन की टीम रात 8:00 बजे के बाद दुकान खोलने वाले दुकानदारों और मास्क ना पहनने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही है. एक बार फिर शुक्रवार की रात पटना के साथ नगर थाना क्षेत्र के समनपुरा इलाके में रात 8:00 बजे के काफी देर तक खुली दुकानों पर कार्रवाई की गयी. मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट ने 3 दुकानों को सील करने का आदेश दिया. वहीं, तीन दुकानों को वार्निंग देकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया.

पटना में तीन दुकानें सील

सदर मजिस्ट्रेट कुमुद रंजन ने बताया कि बाजारों में अभी भी लोगों की लापरवाही साफ देखी जा रही है. आम लोगों को और सावधान रहने की जरुरत है. आगे चलकर यह महामारी का रूप न ले, इसके लिए सभी को पहले से ही सावधानी बरतनी चाहिए. शुक्रवार को पटना जिला प्रशासन की ओर से जांच के क्रम में कुल 115 लोगों से जुर्माने के तौर पर 5750 रुपये वसूले गये. वहीं, वाहन जांच के क्रम में 83 लोग बिना मास्क लगाए पाए गये. वाहनों से कुल 65,350 रुपये वसूले गये. दूसरी ओर पटना जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार की शाम मास्क चेकिंग का यह अभियान 14 अस्पतालों में भी चलाया गया था. 8 व्यक्तियों से 400 रुपए का जुर्माना वसूला गया.

ये भी पढ़ें: Bihar Primary Teacher Recruitment : थर्ड राउंड की काउंसलिंग के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किया गाइडलाइंस

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details