पटना: राजधानी के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में बीते रविवार सिलेंडर बलास्ट में घायल हुए एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. गंभीर रूप से जख्मी तीनों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. आज इलाज के दौरान तीनों की ही मौत हो गई.
पटना: सिलेंडर ब्लास्ट में झुलसे परिवार की PMCH में हुई मौत, रविवार को हुआ था हादसा - Accident due to gas leakage
तीनों रामकृष्णा नगर की गोकुल धाम सोसाइटी के रहने वाले थे. गैस लीकेज के कारण हुए हादसे में दंपति अपनी बेटी के साथ गंभीर रूप से झुलस गए थे. जहां रविवार से ही परिवार का ईलाज चल रहा था. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और आज उनकी मौत हो गई.
रविवार से चल रहा था इलाज
तीनों रामकृष्णा नगर की गोकुल धाम सोसाइटी के रहने वाले थे. गैस लीकेज के कारण हुए हादसे में दंपति अपनी बेटी के साथ गंभीर रूप से झुलस गए थे. आनन-फानन में तीनों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां रविवार से ही परिवार का ईलाज चल रहा था. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और आज उनकी मौत हो गई.
गैस लीकेज के कारण हादसा
रविवार की सुबह अचानक विस्फोट की आवाज से इलाके के सभी सकते में आ गए थे. ब्लास्ट के दौरान अफरातफरी का माहौल बन गया था. बाद में जानकारी मिली कि सिलेंडर फट गया. सूचना पर रामकृष्ण नगर थाने की पुलिस ने पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था.