पटना: कोरोना की तीसरी लहर लगातार कहर बरपा रही है. शुरुआती संक्रमण वाले दिनों में इसे माइल्ड और हल्का बताया जा रहा था, लेकिन अब तीसरी लहर भी लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. बिहार में ओमीक्रोन (Omicron in Bihar) की दहशत के बीच पहली बार नए साल में 1 दिन में पटना में कोरोना से तीन लोगों की मौत (Three People died of Corona in Patna) हुई है. पटना एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि फुलवारी शरीफ निवासी 56 वर्षीय मनोज कुमार सिंह कोरोना से संक्रमित थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-बिहार में आज से शुरू हो रहा है प्रिकॉशनरी डोज का टीकाकरण
इसके अलावा एक व्यक्ति को कोरोना से स्वस्थ्य हो जाने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. जबकि 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. एम्स आइसोलेशन वार्ड में कुल 41 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं, मृतकों में पीएमसीएच की रिटायर्ड डॉक्टर भी शामिल है. पटना पीएमसीएच की रिटायर्ड डॉक्टर प्रमिला गुप्ता की कोरोना से मौत की पुष्टि बिहार आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार ने की और उन्होंने बताया कि उन्हें 2 दिनों से बुखार था, वो कोरोना पॉजिटिव थी और इसी दौरान अचानक उनकी मौत हो गई. इसके अलावा पीएमसीएच में 66 वर्षीय एक मरीज की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-'ओमीक्रोन के फैलने की रफ्तार तेज लेकिन खतरनाक नहीं', एक क्लिक में डॉक्टर से जानें सब कुछ
बीते 24 घंटे में 435 लोगों ने प्रदेश में कोरोना को मात दी है लेकिन बावजूद इसके एक्टिव मामलों की संख्या 16897 है. प्रदेश में चिकित्सक काफी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं, एनएमसीएच के 350 से अधिक चिकित्सक एक तरफ संक्रमित हैं वहीं दूसरी तरफ पीएमसीएच के भी 40 से अधिक चिकित्सक संक्रमण की चपेट में है और रविवार को पीएमसीएच में 7 चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. नए साल में चिकित्सकों के संक्रमित होने की बात करें तो राजधानी पटना में ही संक्रमित होने वाले चिकित्सकों की संख्या 500 से अधिक हो गई है.