पटना: राजधानी पटना में सड़क हादसे में तीन होमगार्ड जवानों की मौत (Three Home Guard Jawan Died in Patna Road Accident) के बाद उनके शव का पोस्टमार्टम पटना के पीएमसीएच में किया गया. मृतक होमगार्ड के तीनों जवानों को होमगार्ड कार्यालय (Patna Home Guard Office) में नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर मौजूद होमगार्ड के डीआईजी और पटना एसएसपी के साथ-साथ कई पुलिस के अधिकारियों ने मृत जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें-बिहार में आ गयी तीसरी लहर! पटना में एक साथ मिले 522 नए केस... 40 बच्चे भी संक्रमित
गौरतलब है कि पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के बाईपास रोड के नजदीक हुए हादसे में 3 होमगार्ड के जवानों की मौत हो गई. जबकि, इस घटना में दो अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना में मृतक होमगार्ड के जवानों की पहचान प्रभु साव, पुखराज साव और राजेश कुमार के रूप में की गई है.
मृतक जवानों को आखरी सलामी परिजनों के समक्ष पटना होमगार्ड कार्यालय में होमगार्ड के डीआईजी और पटना एसएसपी की मौजूदगी में दी गई. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने हादसे में मारे गए होमगार्ड के जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर देकर नम आंखों से उन्हें आखिरी श्रद्धांजलि दी.