बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में मृतक होमगार्ड के जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, मुआवजा सहित नौकरी का मिला आश्वासन - पटना न्यूज

पटना के गर्दानीबाग थाना क्षेत्र में मंगलवार को तड़के एक भीषण सड़क हादसे (Road Accident in Patna) में 3 होमगार्ड जवानों की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्ट कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मृत जवानों को होमगार्ड के डीआईजी और पटना एसएसपी ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. पढ़िए पूरी खबर..

सड़क हादसे में तीन होमगार्ड जवानों की मौत
सड़क हादसे में तीन होमगार्ड जवानों की मौत

By

Published : Jan 4, 2022, 4:34 PM IST

पटना: राजधानी पटना में सड़क हादसे में तीन होमगार्ड जवानों की मौत (Three Home Guard Jawan Died in Patna Road Accident) के बाद उनके शव का पोस्टमार्टम पटना के पीएमसीएच में किया गया. मृतक होमगार्ड के तीनों जवानों को होमगार्ड कार्यालय (Patna Home Guard Office) में नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर मौजूद होमगार्ड के डीआईजी और पटना एसएसपी के साथ-साथ कई पुलिस के अधिकारियों ने मृत जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें-बिहार में आ गयी तीसरी लहर! पटना में एक साथ मिले 522 नए केस... 40 बच्चे भी संक्रमित

गौरतलब है कि पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के बाईपास रोड के नजदीक हुए हादसे में 3 होमगार्ड के जवानों की मौत हो गई. जबकि, इस घटना में दो अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना में मृतक होमगार्ड के जवानों की पहचान प्रभु साव, पुखराज साव और राजेश कुमार के रूप में की गई है.

मृतक होमगार्ड के जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

मृतक जवानों को आखरी सलामी परिजनों के समक्ष पटना होमगार्ड कार्यालय में होमगार्ड के डीआईजी और पटना एसएसपी की मौजूदगी में दी गई. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने हादसे में मारे गए होमगार्ड के जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर देकर नम आंखों से उन्हें आखिरी श्रद्धांजलि दी.

पटना के होमगार्ड कार्यालय पहुंचे होमगार्ड के डीआईजी अरविंद ठाकुर ने मृतक होमगार्ड के जवानों के परिजनों को उनके अंत्येष्टि के लिए 7 हजार रुपये प्रदान किए. वहीं, मृतक जवान के परिजनों को बिहार सरकार की ओर से मिलने वाले 5 लाख रुपये जल्द ही दे दिया जाएगा. होमगार्ड एसोसिएशन की ओर से मिलने वाले 4 लाख रुपये की मुआवजा राशि भी मृतक जवानों के परिजनों को जल्द से जल्द सौंप दी जाएगी. इसके साथ ही मृतक जवानों के परिजनों के एक सदस्य को होमगार्ड की नौकरी देने का आश्वासन भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें-बिहार में लॉकडाउन या पाबंदी? थोड़ी देर बाद CM नीतीश की CMG के साथ बड़ी बैठक

ये भी पढ़ें-जेलों में कैदियों से सीधी मुलाकात पर रोक, अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी परिजनों की बात

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details