बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राहत की खबर: बिहार के 3 जिले संक्रमण मुक्त, 19 जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या 5 से कम - पटना लेटेस्ट न्यूज

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या (corona infected patients in bihar) में तेजी से कमी हो रही है. सूबे के तीन जिले संक्रमण मुक्त हुए हैं. यहां पिछले 24 घंटे में एक भी मरीज नहीं मिला. इसके साथ ही बिहार के 19 जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या 5 से कम है. पढ़ें पूरी खबर.

corona
corona

By

Published : Feb 7, 2022, 1:59 PM IST

पटना: बिहार ने कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona in bihar) पर काबू पा लिया है. कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार सरकार की सख्ती का असर देखने को मिलने लगा है. अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से घटने लगी है. राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 2450 रह गई है.

ये भी पढ़ें:सिनेमा हॉल खोलने के निर्णय का हॉल मालिकों ने किया स्वागत, कोरोना गाइडलाइन के साथ शो का होगा संचालन

बिहार में ओमिक्रोन का खतरा कम होता दिख रहा है. राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या घटने लगी है. यह आंकड़ा 300 के नीचे पहुंच गया है. पटना में भी संक्रमण काबू में है. 24 घंटे में पहली बार 50 से कम 44 संक्रमित मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य के तीन जिलों में 24 घंटे के दौरान एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है. 19 जिले ऐसे हैं जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 5 से भी कम मिले हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar School Reopen: बिहार में आज से खुल गए सभी स्‍कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्‍थान, नाइट कर्फ्यू भी खत्म

बताया जाता है कि खगड़िया, किशनगंज और शिवहर में संक्रमण पूरी तरह काबू में है. 24 घंटे के दौरान तीनों जिले में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है. इसके अलावा अररिया, अरवल, पूर्वी चंपारण, जहानाबाद में सिर्फ एक संक्रमित मरीज मिला है. 24 घंटे में पटना में 44, मधेपुरा में 32, सहरसा में 21, गोपालगंज में 20 और समस्तीपुर में 14 संक्रमित मरीज मिले हैं. राज्य का रिकवरी रेट बढ़ कर 98.22% हो गया है. 24 घंटे में 761 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details