पटना: बिहार ने कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona in bihar) पर काबू पा लिया है. कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार सरकार की सख्ती का असर देखने को मिलने लगा है. अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से घटने लगी है. राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 2450 रह गई है.
ये भी पढ़ें:सिनेमा हॉल खोलने के निर्णय का हॉल मालिकों ने किया स्वागत, कोरोना गाइडलाइन के साथ शो का होगा संचालन
बिहार में ओमिक्रोन का खतरा कम होता दिख रहा है. राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या घटने लगी है. यह आंकड़ा 300 के नीचे पहुंच गया है. पटना में भी संक्रमण काबू में है. 24 घंटे में पहली बार 50 से कम 44 संक्रमित मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य के तीन जिलों में 24 घंटे के दौरान एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है. 19 जिले ऐसे हैं जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 5 से भी कम मिले हैं.