बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना सिटी के लूटपाट मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार, 4 लाख 12 हजार रुपए भी बरामद

पटना सिटी इलाके के केशव राय गली के पास हुए लूटपाट मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया है. पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा (Patna SSP Upendra Sharma) ने जानकारी दी कि तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. लूटे गए पांच लाख रुपये में से 4 लाख 12 हजार रुपए बरामद कर लिए गए हैं. पढ़ें रिपोर्ट...

पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा
पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा

By

Published : Dec 8, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 5:42 PM IST

पटनाः बिहार में पटना सिटी इलाके के केशव राय गली के पास हुए व्यवसायी के कर्मचारी से लूटपाट मामले का उद्भेदन (Three Criminals Arrested in Robbery Case) पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में लूटे गए लाखों रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं. इस मामले में संलिप्त तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.

यह भी पढ़ें- सीतामढ़ीः 12 घंटे के अंदर पुलिस ने किया रंगदारी मामले का उद्भेदन, हथियार समेत 6 अपराधी गिरफ्तार

'पटना के चौक थाना अंतर्गत केशव राय गली के पास लूटपाट की घटना का उद्भेदन कर लिया गया है. इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. लूटे गए रुपयों में से कुल 4 लाख 12 हजार रुपए की बरामदगी पुलिस टीम द्वारा कर ली गई है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा के साथ-साथ कुल तीन मोबाइल भी बरामद कर लिए गए हैं. घटना के समय उपयोग किए गए स्कूटी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.'-उपेंद्र शर्मा, एसएसपी पटना

पटना सिटी लूटपाट कांड का पटना एसएसपी ने किया उद्भेदन

पटना एसएससी उपेंद्र शर्मा ने इस पूरे मामले में बताया कि 1 दिसंबर को दिन में 1 बजे पटना के चौक थाना अंतर्गत केशव राय गली के पास दो से तीन की संख्या में जुटे हथियारबंद अपराधियों ने एक व्यवसायी विकास जालान ने स्टाफ विजय आनंद उर्फ गोल्डी को पांच लाख रुपए बैंक में जमा करवाने के लिए दिए. रास्ते में ही अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग लूट लिया. इस लूट की घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते अपराधी फरार हो गए थे.

एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लूटे गए रकम की बरामदगी के लिए नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. गठित टीम द्वारा किए गए अनुसंधान के दौरान तकनीकी साक्ष्य जुटाने के बाद इस घटना में संलिप्त विक्की कुमार उर्फ शेरू की निशानदेही पर राहुल कुमार को टाटानगर जमशेदपुर से गिरफ्तार किया. राहुल की निशानदेही पर लूट के दौरान उपयोग में लाई गयी स्कूटी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि लूट की रकम में से कुछ पैसे उन लोगों ने खर्च कर दिए हैं. फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों के अपराधिक इतिहास को खंगाल कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंःPatna Crime: बर्थ-डे पार्टी में खूनी खेल, कनपटी पर पिस्टल सटाकर मारी गोली

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 8, 2021, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details