पटना (सिटी):नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तीन कोरोना मरीजों की मौत (Three Corona Patients Died in NMCH) हो गई. इन तीनों की मौत कोविड के संक्रमण के कारण हुई है. और, ये तीनों मरीज दो दिन पूर्व ही इस अस्पताल में भर्ती हुए थे. जंहा, आज इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-VIDEO: बेतिया में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमला, लाठीचार्ज के बाद भागे उपद्रवी
इस बात की जानकारी देते हुए कोरोना नोडल पदधिकारी डॉ मुकुल कुमार ने कहा कि तीसरी लहर में एका-एक कोरोना का संक्रमण बढ़ा है. लेकिन, ये तीनों की मौत कोरोना के अलावे बहुत रोग से ग्रसित थे. जिनका, आज इलाज के दौरान मौत हो गई.
नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मातृ शिशु हॉस्पिटल में इलाज के दौरान कोविड से ग्रसित तीन मरीज की मौत हो गई. कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ मुकुल ने पुष्टि की है.
बिहार मेंकोरोना संक्रमण की तीसरी लहर तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 5 लोगों की मौत (Five People Dead From Corona In Bihar) हो गई. ये सभी लोग पहले से किसी ना किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,111 हो गई है.