बिहार

bihar

ETV Bharat / city

केशव सिंह ने थाने में लगाई गुहार, कहा- 'मेरी हत्या कराना चाहते हैं चिराग पासवान के लोग' - चिराग पासवान

पशुपति पारस के समर्थक और एलजेपी नेता केशव सिंह (LJP Leader Keshav Singh) ने अपनी जान को खतरा बताया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि चिराग पासवान के लोग मेरी हत्या कराना चाहते हैं. इसलिए मैंने शास्त्री नगर थाने से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

केशव सिंह
केशव सिंह

By

Published : Aug 25, 2021, 7:31 PM IST

पटना:लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के पारस गुट के प्रधान महासचिव केशव सिंह (LJP Leader Keshav Singh) को जान से मारने की धमकी (Threat to kill) मिली है. इसको लेकर उन्होंने पटना (Patna) के शास्त्री नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि चिराग पासवान (Chirag Paswan) के लोग उनकी हत्या कराना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: हाजीपुर में पशुपति पारस का विरोध, गाड़ी पर फेंका मोबिल, दिखाए काले झंडे

एलजेपी नेता केशव सिंह ने बताया कि आज 11 बजे दिन से लेकर 12 बजे के बीच 90069 54768 से निरंतर फोन पर एक शख्स के द्वारा धमकी दी गई है. बकौल केशव, 'फोन करने वाले ने कहा कि तुम लगातार कई महीनों से चिराग पासवान के खिलाफ मीडिया में बयान देते हो. तुम इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो, अंजाम बहुत ही बुरा होगा.'

केशव सिंह का बयान

केशव सिंह ने कहा कि पहले भी चिराग पासवान के समर्थकों ने मुझे फोन कर धमकाया था. उन्होंने कहा कि जब एलजेपी में टूट के वक्त मैंने पशुपति पारस के समर्थन में बयान दिया था, तब भी मुझे फोन पर धमकी मिली थी.

एलजेपी नेता कहा कि जब दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली तो मैंने सोचा कि अब पुलिस को बताना जरूरी है. लिहाजा मैंने राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाने में कंप्लेन दर्ज करवाया है. उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि पशुपति पारस का कार्यक्रम सफल करवाते हो इसका परिणाम तुम्हें भुगतना होगा.

केशव सिंह ने कहा कि मुझे चार-पांच दिनों से मेरे कुछ सूत्रों से ही कहा जा रहा है कि आप जरा होशियार हो जाइए, आप पर जान का खतरा हो सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि 23 अगस्त के दिन पटना एयरपोर्ट के पास चिराग गुट के प्रवक्ता कृष्णा सिंह कल्लू और चंदन सिंह भी पहुंचकर दूर से नजारा देख रहे थे और कह रहे थे कि कैशव का जल्द ही उपाय करना होगा.

ये भी पढ़ें: मैं जहां भी जा रहा हूं जनता का मिल रहा भरपूर सहयोग- चिराग

एलजेपी नेता ने कहा कि चिराग पासवान, सौरव पांडे, कृष्णा सिंह कल्लू, अमर आजाद और अज्ञात नंबर से आए फोन धारक से मुझे जान का खतरा है. जिस वजह से मैंने पुलिस प्रशासन से अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है.

वहीं, चिराग गुट के प्रवक्ता चंदन सिंह ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि केशव सिंह झूठ बोल रहे हैं. राजनीतिक फायदे के लिए हम लोगों को फंसाने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details