बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में जहरीली शराब से मौत का मामला: 72 घंटे में 39 की मौत, 3 गिरफ्तारी - etv live

बिहार में जहरीली शराब से मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गोपलागंज और बेतिया में जहरीली शराब पीने से अभी तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है. मामले में गोपालगंज जिलाधिकारी का कहना है कि अभी तक जो तथ्य समाने आए हैं उससे पता चलता है कि स्प्रिट से शराब बनाने का प्रयास किया गया.

जहरीली शराीब पीने से मौत
जहरीली शराीब पीने से मौत

By

Published : Nov 6, 2021, 7:18 AM IST

Updated : Nov 6, 2021, 11:03 AM IST

पटना:बिहार में जहरीली शराब से मौत (Death Due to Drinking Poisonous Liquor in Bihar) के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन करवाने में लगा हुआ है. इसी के तहत गोपालगंज के जिलाधिकारी (DM) व एसपी आनंद कुमार (SP Anand Kumar) ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमे शराबबंदी कानून को सख़्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया.

ये भी पढ़ें-जहरीली शराब कांड: नीतीश सरकार के खिलाफ राज्य के मंत्री भी उठाने लगे आवाज, लगाए गंभीर आराेप

'अभी तक जो तथ्य समाने आए हैं उससे पता चलता है कि स्प्रिट से शराब बनाने का प्रयास किया गया. FSL रिपोर्ट आने के बाद हम पुख्ता बता सकते हैं, लोगों के बयान के आधार पर मौतें जहरीली शराब से हुई हैं, इसकी आधिकारिक तौर पर अभी पुष्टि नहीं की जा सकती है': डॉ नवल किशोर चौधरी, गोपालगंज जिलाधिकारी

ये भी पढ़ें-बेतिया में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत, परिजनों से मिले नीतीश के मंत्री

गोपालगंज में 11 के मौत की पुष्टि
दरअसल, जिले के महम्मदपुर थाना समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों में जहरीली शराब के कहर से कई लोग काल के गाल में समा गए हैं. वहीं कई लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस शराब कारोबारियों पर नकेस कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. जिला प्रशासन ने अब तक जहरीली शराब से 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है. साथ ही शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, एसपी आनंद कुमार द्वारा थावे के डायट में एक बैठक की गई.

ये भी पढ़ें-शराबबंदी वाले बिहार में 15 दिन में 41 की गई जान, CM नीतीश बोले मन बना लिया है.. छठ बाद लेंगे फैसला

बेतिया में 13 के मौत की पुष्टि
लेकिन बेतिया SP के अनुसार जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हुई है और अभी 9 लोगों का इलाज चल रहा है. नौतन के SHO और वहां के स्थानीय दफादार को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कुछ लोग फरार है उनके विरुद्ध छापेमारी की जा रही है.

समस्तीपुर में 4 की संदिग्ध मौत
जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के रुपौली चकसीमा गांव में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की संदिग्ध मौत हो गई. मरनेवालों में एक BSF के सब इंस्पेक्टर और एक आर्मी के जवान की मौत हो गई.

72 घंटे में अब तक 33 की मौत
बता दें कि बिहार में जहरीली शराब पीने से 39 लोगों की मौत हो गई है. आज समस्तीपुर में भी 4 लोगों की मौत जहरीली शराब की वजह से हुई. वहीं गोपालगंज में जहरीली शराब कांड (Gopalganj Poisonous Liquor case) में आज और 2 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 20 हो गया है. 6 लोगों की हालत गंभीर है. उनका इलाज गोपालगंज के सदर अस्पताल (Sadar Hospital Gopalganj) और मोतिहारी के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. इनमें से कई लोगों की आंखों की रोशनी खत्म होने की बात कही गई है. वहीं, जिला प्रशासन ने 11 मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है. दूसरी ओर पश्चिम चंपारण जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया है.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में लूट के दौरान अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, हालत गंभीर

ये भी पढ़ें-दो दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था नीरज मांझी, शराब पीने से हुई मौत

नोट- अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री, उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर शिकायत करें.

Last Updated : Nov 6, 2021, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details