पटना:फतुहा थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव में अज्ञात चोरों ने संजय कुमार के घर का दरवाजा तोड़कर अलमारी में रखे नकदी और गहने लेकर फरार हो गए. इसकी शिकायत पीड़ित ने फतुहा थाने में दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें; सीवान में कराह रही स्वास्थ्य व्यवस्था, तड़प रहे संक्रमित, बिलख रहे परिजन
शादी समारोह में गया था परिवार
संजय ने बताया कि वे सपरिवार एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गये थे. आज सुबह वापस घर लौटा तो घर का दरवाजा टूटा पाया. सामान बिखरे पड़े थे. उसने बताया कि चोरों ने अलमारी में रखे नकदी और गहनों पर हाथ साफ किया है.
दुकान का शटर काटकर चुराए 25 हजार रुपये
चोरी की एक और शिकायत फतुहा थाने में दर्ज की गई है. जहां चोरों ने दवा दुकान का शटर काटकर गल्ले में रखे 25 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए. पुलिस ने दोनों वारदातों की प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी है.