पटना:राजधानी पटना के मसौढ़ी (Crime in Patna) में चोरोंके दिनोंदिन हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला हरवसपुर गांव का है. चोरों ने घर में लोगों के रहने के बावजूद लाखों रुपये के गहने और कैश की चोरी (Thieves Stole Goods) कर ली. चोरों ने घर में घुस कर कमरे की अलमारी तोड़कर उसमें रखा नगद और जेवर पर लेकर आराम से छत के रास्ते फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-कॉपी-किताब की जगह पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचा बच्चा, दोस्तों के बीच की नुमाइश तो आई पुलिस
चोरी की घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के हरवसपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि हरवसपुर निवासी निगम जी अपनी पत्नी और अपने पिता के साथ घर में खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरों में सोने के लिए चले गए थे. उनलोगों की नींद सुबह में टूटी तो देखा कि उनके घर का एक कमरा में सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ है.