पटना:राजधानी पटना के दानापुर में सियाराम सिंह हाई स्कूल (Siyaram Singh High School) में लगे पांच सीसीटीवी कैमरों (CCTV Cameras) पर ही चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. इस संबंध में स्कूल के रात्रि प्रहरी (School Night Watchman) अखिलेश कुमार ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक चोर की शिनाख्त भी हो गई है. पुलिस मामाले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-दानापुर में करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत, वायरिंग के दौरान हुआ हादसा
दरअसल, दानापुर शाहपुर थाना क्षेत्र के सियाराम सिंह यादव हाई स्कूल में लगे पांच सीसीटीवी कैमरों की चोरी हो गयी है. हालांकि चोरी की यह वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है.
दर्ज प्राथमिकी में स्कूल के रात्रि प्रहरी अखिलेश कुमार ने बताया कि चोरों ने स्कूल परिसर में लगे 5 सीसीटीवी कैमरों की चोरी कर ली है. स्कूल में भी चोरी का प्रयास किया गया.
ये भी पढ़ें-पटना: दानापुर केंद्रीय विद्यालय के छात्र पर जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस