पटना:कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते जारी लॉक डाउन की वजह से गरीबों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भले ही सरकार बीपीएल कार्ड धारकों को राशन और सहायता राशि दे रही है, ताकि लोग अपना भरण-पोषण कर सके. लेकिन, उन लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है जिनके पास ना ही छत है और ना ही खाने-पीने की कोई व्यवस्था. ऐसे लोगों की मदद के लिए राजधानी के कुछ युवा मसीहा बनकर सामने आए है. हर दिन 300 से ज्यादा पैकेट भोजन बनाकर गरीबों में बांट रहे हैं.
पटना के युवा पेश कर रहे मिसाल, Lockdown में पॉकेट मनी बचाकर भर रहे गरीबों का पेट - these youths of patna feeding meals to poor
पढ़ाई के साथ ही पॉकेट मनी के पैसों से बचत करके ये युवा टीम हर दिन गरीब और बेसहारा लोगों के लिए खुद अपने हाथों से खाना बनाती हैं. इसके बाद पटना के विभिन्न इलाकों में घूमकर गरीबों को खाना खिलाते हैं. टीम के मेंबर अतुल कुमार बताते हैं हम अपने सामर्थ्य के मुताबिक मदद कर रहे हैं
![पटना के युवा पेश कर रहे मिसाल, Lockdown में पॉकेट मनी बचाकर भर रहे गरीबों का पेट youths of patna feeding meals to poor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6752995-1041-6752995-1586609506116.jpg)
पॉकेट मनी के पैसे बचा कर भर रहे हैं गरीबों का पेट
ये युवा राजधानी पटना में रहकर पढ़ाई करते हैं. पढ़ाई के साथ पॉकेट मनी के तौर पर घर से जो पैसे मिलते है, उन पैसों से बचत करके ये युवा इन बेसहारा गरीब लोगों की मदद कर रहे हैं. ये ऐसे युवा है जो हर दिन गरीब और बेसहारा लोगों के लिए खुद अपने हाथों से खाना बनाते हैं. और इसके बाद पटना के विभिन्न इलाकों में घूमकर सड़कों पर अपना दिन बिताने वाले गरीबों को खाना खिलाते हैं.
सरकारी मदद की आस
इस टीम के मेंबर अतुल कुमार बताते हैं कि हमारी इच्छा है कि इस मुश्किल घड़ी में कोई गरीब भूखा न रहे. इसलिए हम अपने सामर्थ्य के मुताबिक उनकी मदद कर रहे हैं. अगर सरकार हमारी मदद करें तो हम ज्यादा से ज्यादा बेसहारा लोगों का पेट भर सकते हैं.