बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पॉलिथीन के बाद थर्माकोल पर भी लगेगा प्रतिबंध- सुशील मोदी - वन एवं पर्यावरण विभाग

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में पॉलिथीन पहले से ही बैन है. होटल और रेस्टोरेंट के लोगों को भी इसका उपयोग से परहेज करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही थर्माकोल पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा. होटल और रेस्टोरेंट संचालक उसकी वैकल्पिक व्यवस्था कर लें.

सुशील मोदी, उपमुख्यमंत्री

By

Published : Aug 31, 2019, 9:51 PM IST

पटना:उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार ने अरण्य भवन में होटल और रेस्टोरेंट सहित वेंकट हॉल के मालिकों के साथ बैठक की. इस बैठक में सुशील मोदी ने प्रदूषण के रोकथाम को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि होटल से निकलने वाले अपशिष्ट को नाली में नहीं बहाया जाए. प्रदूषित जल को ट्रीट कर नाली में डालना होटल वालों की प्राथमिकता होनी चाहिए.

सुशील मोदी, उपमुख्यमंत्री

थर्माकोल पर भी लगेगा प्रतिबंध
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में पॉलिथीन पहले से ही बैन है. होटल और रेस्टोरेंट के लोगों को भी इसका उपयोग से परहेज करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही थर्माकोल पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा. होटल और रेस्टोरेंट संचालक उसकी वैकल्पिक व्यवस्था कर लें.

कार्यशाला का भी आयोजन
इस मौके पर वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार और बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के कई अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान विभाग की तरफ से एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया. जिसमें होटल और रेस्टोरेंट से निकले हुए कचरे का प्रबंधन कैसे किया जाए जिससे प्रदूषण न फैले उसकी जानकारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details